रायपुर। कांग्रेस अधिवेशन के दूसरे दिन प्रियंका गांधी इसमें भाग लेने रायपुर पहुंची। तीन दिवसीय कांग्रेस अधिवेशन की शुरुआत 24 फरवरी यानी कल से हुई थी।
इस बार तीन दिवसीय कांग्रेस अधिवेशन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हो रहा है। इस अधिवेशन में पहले दिन गांधी पारिवार का कोई भी सदस्य शामिल नही हुआ था, लेकिन आज दूसरे दिन प्रियंका गांधी इस अधिवेशन में शामिल हुई हैं। प्रियंका गांधी के स्वागत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त तैयारी की है और समर्थकों ने रायपुर की सड़क पर गुलाब के फूल बिछाए हैं। करीब 1 किलोमीटर दूर तक रायपुर की सड़क पर फूल बिछाए गए हैं।
गौरतलब है कि रायपुर अधिवेशन के पहले दिन गांधी परिवार का कोई भी सदस्य इसमें शामिल नहीं हुआ था। पिछले 25 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि, गांधी परिवार का कोई भी सदस्य अधिवेशन में भाग नहीं लिया। ऐसे में ये कहा जा रहा है कांग्रेस आलाकमान द्वारा ये बड़ा संकेत है कि पार्टी अध्यक्ष को संगठन चलाने की खुली छूट दी गई है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि पहले दिन अधिवेशन के दौरान स्टीयरिंग कमेटी पर खुल कर बातचीत हुई। इस बैठक में सभी सदस्यों ने अपनी बात रखी। सबकी सहमति से ये तय किया गया कि, कार्यसमिति के लिए चुनाव नहीं कराए जाएंगे और कांग्रेस अध्यक्ष को CWC के सदस्यों को नॉमिनेट करने का अधिकार दिया जाएगा।
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…