लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इन दिनों उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने राजधानी लखनऊ में रोड शो किया, जिसमें उनके साथ कांग्रेस चीफ राहुल गांधी और पार्टी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे. प्रियंका के रोड शो ने 5 घंटे में 15 किलोमीटर का सफर तय किया. इसके बाद प्रियंका ने मंगलवार को कांग्रेस कमिटी मीटिंग में हिस्सा लिया. जब मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या रॉबर्ट वाड्रा पर ईडी की जांच से उन पर असर पड़ता है तो उन्होंने कहा कि ये चीजें चलती रहेंगी. बयान में प्रियंका ने कहा, ”ये चीजें चलती रहेंगी, मैं अपना काम कर रही हूं. प्रियंका ने यह भी कहा कि मैं संगठन, उसके ढांचे और उसमें क्या बदलाव किए जाने की जरूरत है, यह सीख रही हूं. मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की राय भी जान रही हूं कि उनके मुताबिक चुनाव कैसे लड़ा जाना चाहिए. ”
प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी पूछताछ कर रहा है. पिछले दिनों उनसे दिल्ली में पूछताछ की गई थी. इसके बाद मंगलवार को बीकानेर जमीन मामले को लेकर उनसे और उनकी मां मौरीन वाड्रा से जयपुर में 9 घंटे पूछताछ की गई. ईडी के 11 अफसरों ने उनसे करीब 55 सवाल पूछे. बुधवार (13 फरवरी) को उनसे दोबारा पूछताछ की जाएगी.
देखें वीडियो:
पहले की तरह इस बार भी प्रियंका गांधी पति रॉबर्ट वाड्रा को छोड़ने जयपुर के ईडी दफ्तर पहुंची. यहां से वह वापस लखनऊ लौट गईं, जहां उन्होंने कांग्रेस दफ्तर में पार्टी नेताओं को साथ लंच किया और कार्यकर्ताओं संग बैठक की. गौरतलब है कि प्रियंका गांधी के सोमवार को ट्विटर से जुड़ते ही उनके एक लाख से अधिक फॉलोवर्स बन गए, उनके फॉलोवर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…
सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में तरह-तरह की सब्जियां मिलने लगती हैं। कुछ सब्जियां…