Priyanka Gandhi Marathon Meetings: 2019 लोकसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी यूपी में कांग्रेस का बेड़ा पार लगाने की कोशिशों में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं. लगातार दूसरी बार रात भर प्रियंका गांधी की बैठक चली. इतनी लंबी बैठकों के कारण अब पार्टी नेता घर से खाना लाने लगे हैं.
लखनऊ. लोकसभा 2019 चुनाव से पहले पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार सुबह 2.30 बजे तक बैठक की. चुनाव से पहले कांग्रेस की राज्य में स्थिति और बेहतर करने के लिए दोनों नेता 15 घंटे काम कर रहे हैं. प्रियंका गांधी के पास यूपी की 41 सीटों का जिम्मा है.
लखनऊ के कांग्रेस दफ्तर में चली मैराथन बैठक के बाद प्रियंका गांधी ने कुछ नहीं बोला. लेकिन सिंधिया ने कहा, ”यह 5 दिन का मैच है भाई, कोई टी20 नहीं.” बैठक में मौजूद कांग्रेस विधायकों ने कहा, प्रियंका गांधी ने 11 सीटों के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. विधायक आराधना मिश्रा ने बताया, ”प्रियंका गांधी ने साफ कहा कि हम सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.” पिछली रात जिन सीटों पर मंथन हुआ उनमें गोरखपुर, देवरिया और बांसगांव. गोरखपुर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का गढ़ है और बीजेपी का यहां दशकों से दबदबा रहा है. इस सीट पर करीब 1 घंटे बातचीत चली.
प्रियंका गांधी की रातभर चलने वाली बैठकों को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता घर से खाना लाने लगे हैं. पहले दिन वह बैठक के कारण भूखे रह गए थे. लिहाजा दूसरे दिन वह यही गलती दोहराना नहीं चाहते थे. हालांकि देवरिया से मुस्लिम पार्टी कार्यकर्ता रात में चलने वाली बैठकों से खुश नहीं दिखे. उन्होंने कहा, इसमें सिर्फ 10 प्रतिशत काम होता है बाकी दिखावा है. उन्हें खुद जमीन पर जाकर देखना चाहिए कि वहां पार्टी की क्या हालत है. यह उन्हें कोई वरिष्ठ पार्टी नेता नहीं बताएगा. मंगलवार को प्रियंका गांधी ने दोपहर 1.30 बजे बैठक शुरू की थी जो सुबह 5.30 बजे खत्म हुई थी.