Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • चिंतन शिविर : अटकलों में घिरी कांग्रेस पार्टी, प्रियंका गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की उठी मांग

चिंतन शिविर : अटकलों में घिरी कांग्रेस पार्टी, प्रियंका गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की उठी मांग

नई दिल्ली, आज कांग्रेस पार्टी के चिंतन शिविर का तीसरा और आखरी दिन है. इस चिंतन शिविर में कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर मज़बूती से मैदान में उतरने को लेकर चर्चा हुई. दूसरी ओर राजस्थान के उदयपुर में आयोजित इस चिंतन शिविर में पार्टी नेतृत्व का भी मुद्दा छाया रहा. […]

Advertisement
चिंतन शिविर : अटकलों में घिरी कांग्रेस पार्टी, प्रियंका गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की उठी मांग
  • May 15, 2022 3:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, आज कांग्रेस पार्टी के चिंतन शिविर का तीसरा और आखरी दिन है. इस चिंतन शिविर में कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर मज़बूती से मैदान में उतरने को लेकर चर्चा हुई. दूसरी ओर राजस्थान के उदयपुर में आयोजित इस चिंतन शिविर में पार्टी नेतृत्व का भी मुद्दा छाया रहा.

लोकसभा चुनावों की रणनीति का खाका

राजस्थान के उदयपुर में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी की रणनीतियों का खाका तैयार करने के लिए इस चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था. इसी बीच पार्टी के नेतृत्व को लेकर भी मुद्दा गर्माया दिखाई दिया है. ऐसे में राजनीतिक मामलों की समिति में हुई इस चर्चा के बीच पार्टी नेता और धर्म गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग सामने रखी. कृष्णम की इस मांग के समय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी बैठक में मौजूद थी.

प्रियंका गाँधी की भूमिका बढ़ाने की मांग

जानकारी के मुताबिक, कृष्णम ने अपनी मांग को पार्टी के सामने रखते हुए कहा कि पिछले दो सालों से राहुल गांधी को मनाने की कोशिश जारी है. राहुल गांधी अध्यक्ष बनने के लिए तैयार नहीं हैं. इसलिए प्रियंका गांधी को पार्टी की कमान सौपनी चाहिए. हालांकि समिति के संयोजक मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश भी की गई. लेकिन वह अपनी बात कहकर ही चुप हुए. वहीं पार्टी के अन्य नेताओं ने भी पार्टी के नेतृत्व के लिए प्रियंका गांधी की भूमिका बढ़ाने की मांग की है.

यूपी से आगे बढ़ाई जाए भूमिका

दीपेंद्र हु्ड्डा ने वहीं प्रियंका गांधी को राष्ट्रीय स्तर पर लाने की बात भी कही. उन्होंने यूपी स्तर पर उनकी भूमिका को सीमित न रखने की बात कही. बिहार कांग्रेस की नेता रंजीत रंजन ने भी इस प्रस्ताव को लेकर सहमति जताई है. हालांकि, नव संकल्प शिविर के लिए उदयपुर में केवल सोनिया गांधी और राहुल गांधी के ही पोस्टर नहीं लगाए गए थे. इस दौरान कुछ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षों के पोस्टर भी लगाए गए हैं. इस बीच प्रियंका गांधी के लिए कोई पोस्टर नहीं लगाया गया है.

यह भी पढ़ें :

नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर

Advertisement