J&K में बढ़ते आतंकी हमले पर प्रियंका गांधी जताई चिंता, सख्त कार्रवाई की मांग

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सख्त

Advertisement
J&K में  बढ़ते आतंकी हमले पर प्रियंका गांधी जताई चिंता, सख्त कार्रवाई की मांग

Anjali Singh

  • July 27, 2024 9:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सख्त और निर्णायक कदम उठाने की मांग की है।

कुपवाड़ा में बीएटी का हमला नाकाम

कुपवाड़ा के कमाकारी सेक्टर में भारतीय सेना ने शनिवार को पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) का हमला नाकाम किया। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया और एक कैप्टन समेत चार अन्य घायल हो गए। फायरिंग में एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारा गया।

प्रियंका गांधी की संवेदनाएं

प्रियंका गांधी ने x पर पोस्ट करते हुए कहा, “जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 1 जवान के शहीद होने और 4 जवानों के घायल होने की खबर बेहद दुखद है। मैं घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।”

14 आतंकी हमले और 15 जवान शहीद

प्रियंका गांधी ने बताया कि केंद्र में नई सरकार बनने के बाद पिछले 49 दिनों में जम्मू-कश्मीर में 14 आतंकी हमले हुए हैं, जिनमें 15 जवान शहीद हुए हैं। यह देश के लिए बहुत चिंता की बात है और उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सख्त और निर्णायक कदम उठाने की जरूरत पर जोर दिया।

 

ये भी पढ़ें: तिहाड़ जेल में बड़ा खुलासा: 125 कैदी HIV पॉजिटिव, 200 सिफलिस के शिकार!

Advertisement