लखनऊ: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने आज यानी 16 मई को सरेनी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आपके यहां बीजेपी उम्मीदवार हैं जिनका काम है सिर्फ जनता को प्रताड़ित करना, कोटेदारों और प्रधानों को डराना धमकाना, जमीनें हड़पना, आतंक फैलाना है. उनके पांच भाई क्षेत्र में आतंक फैला रखा है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि परीक्षाओं और नौकरियों के लिए जो आप फॉर्म भरते हैं उसकी फीस हम माफ करेंगे और अगर आपने शिक्षा के लिए कर्ज लिया है तो उसे भी माफ करेंगे. आज जनता कह रही है कि मुझे वो नेता चाहिए जो 4 हजार किमी पैदल चलकर मेरे बीच आता है. आज जनता कह रही है कि मुझे वो नेता चाहिए जो मेरे लिए दिन रात काम करेगा.
प्रियंका गांधी आगे ने कहा कि मेरे पिताजी पंचायती राज लाए थे, सोच ये थी कि गांवों के लोग विकास के लिए खुद निर्णय लें. पैसा सीधा ग्राम प्रधान के पास जाना चाहिए. प्रधानों के साथ मिलकर गांव के लोग फैसला लेंगे कि क्या विकास कार्य होना चाहिए. आज ये चाहते हैं कि सारे निर्णय ये खुद करें. उस समय जब मैं बच्ची थी, तब पिता जी को कई लोगों ने कहा यह गलत है. अगर पैसा सीधा भेज दोगे तो केंद्र कैसे निगरानी रखेगा. अगर पैसा गांव में चला गया तो वहां भ्रष्टाचार होगा, इस पर पिता जी ने कहा था कि यदि गांव में भ्रष्टाचार होगा तो गांव के लोग खुद उस प्रधान को निपटा देंगे.
यह भी पढ़े-
कोई माई का लाल नहीं जो CAA को खत्म कर सके, PM मोदी का विपक्ष पर हमला
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…