September 8, 2024
  • होम
  • Chhattisgarh Election 2023: प्रियंका गांधी ने भाजपा पर बोला हमला, महिला समृद्धि सम्मेलन को किया संबोधित

Chhattisgarh Election 2023: प्रियंका गांधी ने भाजपा पर बोला हमला, महिला समृद्धि सम्मेलन को किया संबोधित

  • WRITTEN BY: Vivek Kumar Roy
  • LAST UPDATED : September 23, 2023, 1:21 pm IST

रायुपर : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर है. प्रदेश में कुछ महीने बाद विधानसभा का चुनाव होने वाला है. मौजूदा समय वहां पर कांग्रेस की सरकार है और सीएम भूपेश बघेल है. रायुपर में प्रियंका गांधी का स्वागत सीएम भूपेश बघेल ने किया. उन्होंने भिलाई के जयंती स्टेडियम में महिला समृद्धि सम्मेलन के नाम से एक सभा को संबोधित किया. इस सम्मेलन के जरिए प्रियंका गांधी महिला वोटरों को लुभाने की कोशिश में हैं. रैली के दौरान प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी का दौरा किया

राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी प्रदेश में चल रही योजनाओं से संबंधित एक प्रदर्शनी का भी दौरा किया. प्रदर्शनी का अवलोकन करने के दौरान उन्होंने सुवा नाच भी किया. बता दें कि सुवा नाच छत्तीसगढ़ का बहुत ही लोकप्रिय नाच है. इस नाच को महिलाएं दीपावली के आसपास सुवा को एक टोकरी में रखकर नृत्य करती है. इसी के माध्यम से अपने सुख-दुख का साझा करती है और अपने समय के समाज के बारे में महिलाएं एक-दूसरे से बताती है.

प्रदेस कांग्रेस अध्यक्ष ने विकाय कार्य गिनाए

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जब 2018 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो बस्तर से लेकर सरगुजा से विकास कार्य हुआ. आगे कहा की बस्तर में हमेशा बारूद की महक आती थी अब कॉफी की खुशबू आ रही है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बंपर वोटों से जीतकर फिर से सरकार बनाएगी.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन