Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • प्रियंका गांधी ने गर्मी से हुई मौत पर योगी सरकार से पूछे सवाल

प्रियंका गांधी ने गर्मी से हुई मौत पर योगी सरकार से पूछे सवाल

लखनऊ : गर्मी और भीषण लू के चलते उत्तर प्रदेश और बिहार में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि बलिया जिले में सिर्फ 50 से अधिक मौतें हो चुकी है. इसी बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछे है. उन्होंने सीएम […]

Advertisement
प्रियंका गांधी ने गर्मी से हुई मौत पर योगी सरकार से पूछे सवाल
  • June 19, 2023 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : गर्मी और भीषण लू के चलते उत्तर प्रदेश और बिहार में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि बलिया जिले में सिर्फ 50 से अधिक मौतें हो चुकी है. इसी बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछे है. उन्होंने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में बुनियादी सुविधा भी उपलब्ध नहीं है.

बलिया में 50 से अधिक लोगों की मौत

लू के कारण 54 लोगों की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. एक साथ 54 लोगों की मौत के बाद जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दिवाकर सिंह को आजमगढ़ ट्रांसफर कर दिया गया है. बता दें, ये सभी मौतें बलिया में हुई हैं जिसके बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले को संज्ञान में लिया. पाठक ने कहा है कि इस मामले को सरकार गंभीरता से ले रही है जहां निदेशक स्तर के दो डॉक्टरों को मौके पर भेज दिया गया है. दोनों डॉक्टरों को इस मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए हैं. दूसरी ओर लापरवाही पर बयानबाजी करने को लेकर CHC अधीक्षक को हटाया गया है.

अधीक्षक पर सरकार सख्त

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और बिहार ही नहीं इस समय उत्तर भारत के कई राज्य लू की चपेट में हैं. लेकिन पिछले तीन दिनों (15, 16 और 17 जून) के भीतर भीषण गर्मी के कारण बलिया के एक जिला अस्पताल में 54 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. इन सभी मौतों पर अधिकारियों का कहना है कि सभी रोगी 60 वर्ष से अधिक आयु के थे. जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में एक बयान जारी किया गया था जिसके अनुसार बलिया जिले में 15 जून को 23, 16 जून को 11 और फिर उसी दिन शाम को 10 लोगों की मौत हुई. ठीक अगले दिन यानी 17 जून को जिले के 10 लोगों की मौत होने की खबर आई थी. फिलहाल जिले में 40 से 43 डिग्री सेल्सियस का तापमान है.

मुफ्त ड्रिंक के चक्कर में पकड़ी गई 8 करोड़ लूटने वाली डाकू हसीना

Advertisement