लखनऊ. लोकसभा 2019 चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. उत्तर प्रदेश में बीजेपी और सपा-बसपा गठबंधन को कड़ी टक्कर देने के लिए पूर्वी यूपी की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 11 फरवरी को यूपी दौरे पर लखनऊ में रोड शो करेंगी. इस दौरान पश्चिमी यूपी के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी उनके साथ होंगे. विदेश से लौटने के बाद प्रियंका गांधी पार्टी के कामकाज में जुट गई हैं. उन्हें 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस हेडक्वॉटर्स में राहुल गांधी के ऑफिस के बराबर में कमरा दिया गया है. उनके नाम की नेम प्लेट भी ऑफिस के बाहर लगाई गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका गांधी 11 फरवरी को लखनऊ में रोड शो के अलावा पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगी. बतौर कांग्रेस महासचिव यह प्रियंका का पहला लखनऊ दौरा होगा. प्रियंका गांधी के लखनऊ दौरे से कांग्रेस राज्य में अपनी ताकत दिखाने की पूरी कोशिश करेगी. लिहाजा प्रियंका के ‘भव्य स्वागत’ की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसके अलावा प्रियंका गांधी गुरुवार (7 फरवरी) को दिल्ली में राहुल गांधी की बुलाई गई महासचिवों की बैठक में भी शामिल होंगी. सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को ही प्रियंका अपना कार्यभार संभालेंगी. 23 जनवरी को राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का महासचिव नियुक्त किया था. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी यूपी की जिम्मेदारी दी गई है. लोकसभा 2029 चुनाव में प्रियंका गांधी कांग्रेस के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकती हैं.
यूपी में 80 लोकसभा सीट हैं. मायावती की बसपा और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में गठबंधन किया है. दोनों पार्टियां 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. अमेठी और रायबरेली की सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी गई हैं. इन दोनों सीट पर बसपा-सपा अपने उम्मीदवार खड़ा नहीं करेंगी. वहीं बाकी की दो सीट अजीत की आरएलडी को दी गई हैं. मथुरा, मुजफ्फरनगर और बागपत में आरएलडी अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी. सपा ने अपने खाते से एक सीट आरएलडी को दी है.
Barack Obama on Manmohan Singh: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी किताब A…
एक ऐसा अर्थशास्त्री जिसका न तो कोई जनाधार था और न ही राजनीति का कोई…
उम्र संबंधी बीमारियों को जराचिकित्सा रोग कहा जाता है, जो बढ़ती उम्र के साथ, खासकर…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार-26 दिसंबर को 92 साल की उम्र में निधन हो गया।…
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी पर ED की रेड हुई। ईडी की टीम ने…
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…