कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी अक्सर अपने चुटीले अंदाज से विरोधियों को जवाब देती रहती हैं. इसी साल कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को पार्टी के मीडिया विभाग का संयोजक बनाया गया है. प्रियंका चतुर्वेदी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं.
नई दिल्लीः कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी अपने बेहद सौम्य लहजे के लिए जानी जाती हैं. इसी साल कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को पार्टी के मीडिया विभाग का संयोजक बनाया गया है. प्रियंका चतुर्वेदी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. वह अक्सर ट्विटर पर अपने चुटीले अंदाज से विरोधियों को जवाब भी देती हैं. प्रियंका चतुर्वेदी दो एनजीओ की ट्रस्टी भी हैं, जिनके साथ वह बच्चों की शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और उनके स्वास्थ्य की दिशा में काम करती हैं.
प्रियंका चतुर्वेदी का जन्म 19 नवंबर, 1979 को मुंबई में हुआ था. मूल रुप से उनका पैतृक राज्य उत्तर प्रदेश है.
प्रियंका चतुर्वेदी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई से ही पूरी की है. सेंट जोसेफ हाईस्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कॉमर्स से ग्रेजुएशन की.
प्रियंका चतुर्वेदी शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं. उन्हें किताबें पढ़ने और ब्लॉग लिखने का काफी शौक है.
मिली जानकारी के अनुसार, प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने करियर की शुरूआत एक पीआर एंड इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में बतौर डायरेक्टर शुरू की थी.
साल 2010 में प्रियंका कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं थीं. साल 2012 में उन्हें नॉर्थ-वेस्ट मुंबई से इंडियन यूथ कांग्रेस का महासचिव बनाया गया.
प्रियंका चतुर्वेदी अक्सर ट्विटर पर सक्रिय रहती हैं और ट्विटर पर वह कांग्रेस पार्टी का पक्ष रखते हुए विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देती हैं.
एक एक्टिव पर्सनैलिटी होने और अपने हाजिरजवाब अंदाज की वजह से उन्हें साल 2013 में कांग्रेस पार्टी का प्रवक्ता बनाया गया.
प्रियंका चतुर्वेदी अक्सर न्यूज चैनलों पर दिखाई जाने वाली डिबेट में कांग्रेस का पक्ष रखते हुए नजर आती हैं. निर्भया गैंगरेप केस के वक्त उन्हें सोशल मीडिया पर धमकी भी मिली थी.
प्रियंका चतुर्वेदी कांग्रेस प्रवक्ता के साथ-साथ कांग्रेस की मीडिया विंग की भी सदस्य हैं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस के मीडिया प्रभारी हैं.
साल 2015 में यूके हाई कमीशन एंड कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (UK) की ओर से कुछ चुनिंदा युवा नेताओं को वहां के लोकतंत्र को बेहतर तरीके से समझने के लिए लंदन भेजा गया था, जिसमें प्रियंका चतुर्वेदी भी शामिल थीं.
साल 2016 में प्रियंका आगामी भारतीय महिला राजनेताओं की टॉप 10 लिस्ट में शुमार थीं. प्रियंका चतुर्वेदी सामाजिक कार्यक्रमों के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के तमाम छोटे-बड़े कार्यक्रमों में भी शिरकत करती हैं.