Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • रमेश बिधूड़ी के गाल वाले बयान पर प्रियंका ने तोड़ दी चुप्पी, हंसते-हंसते भाजपा नेता को सिखा दिया सबक

रमेश बिधूड़ी के गाल वाले बयान पर प्रियंका ने तोड़ दी चुप्पी, हंसते-हंसते भाजपा नेता को सिखा दिया सबक

प्रियंका ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका बयान बेतुका है। फिर वो हंसने लगी और कहा कि अपने गालों के बारे में तो बात नहीं की उन्होंने।

Advertisement
Rahul Gandhi-Priyanka Gandhi
  • January 8, 2025 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 17 hours ago

नई दिल्ली। दिल्ली के कालकाजी सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के गाल वाले बयान पर आखिरकार प्रियंका गांधी ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने रमेश बिधूड़ी के बयान को फिजूल बताया। प्रियंका ने इस दौरान तंज कसते हुए कहा कि बिधूड़ी अपने गालों की भी बात कर लेते।

हंस पड़ी प्रियंका

प्रियंका ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका बयान बेतुका है। फिर वो हंसने लगी और कहा कि अपने गालों के बारे में तो बात नहीं की उन्होंने। जब उनसे ये पूछा गया कि रमेश ने अपने बयान पर खेद जताया है तो वो बोलीं कि ये सब बेतुकी बातें है। चुनाव मुद्दों पर लड़ा जाना चाहिए। दिल्ली में जो अहम मुद्दे हैं, उनपर चर्चा होनी चाहिए।

कौन हैं रमेश बिधूड़ी

पेशे से वकील रमेश बिधूड़ी 1993 से राजनीति में सक्रिय हैं। DU के शहीद भगत सिंह कॉलेज (एम) से उन्होंने वाणिज्य में स्नातक कर रखा है। इसके अलावा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय , मेरठ से एलएलबी की डिग्री हासिल कर रखी है। रमेश बिधूड़ी 2003 में तुगलकाबाद विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने। 2014 लोकसभा चुनाव में दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी के उम्मदीवार बने और जीत हासिल की। इसके बाद 2019 में भी इसी सीट से विजेता बने। 2024 लोकसभा में उनका टिकट कट गया था।

 

अखिलेश-ममता-उद्धव सबने राहुल को दिखाया ठेंगा, बैठे-बैठे दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का दम निकाल दिया

पुलिस हिरासत में युवक की हुई मौत तो शव लेकर धरने पर बैठे परिजन, गुस्साए सीओ ने कहा-रख लो डेड बॉडी को घर पर…

Advertisement