Karnataka Cabinet: प्रियांक खरगे सबसे कम और केजे जॉर्ज सबसे अधिक उम्र के मंत्री

बेंगलुरु: कर्नाटक में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इसके साथ ही 8 अन्य कांग्रेस विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. बेंगलुरु के कांतिरावा स्टेडियम में राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने सभी मंत्रियों को पद और […]

Advertisement
Karnataka Cabinet: प्रियांक खरगे सबसे कम और केजे जॉर्ज सबसे अधिक उम्र के मंत्री

Vivek Kumar Roy

  • May 20, 2023 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

बेंगलुरु: कर्नाटक में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इसके साथ ही 8 अन्य कांग्रेस विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. बेंगलुरु के कांतिरावा स्टेडियम में राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह के मंच से विपक्षी नेताओं की एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की गई. एमके स्टालिन, नीतीश कुमार, अखिलेश यादव, महबूबा मुफ्ती और शरद पवार समेत कई दिग्गज नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

44 साल के हैं प्रियांक खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे को सिद्धारमैया के कैबिनेट में जगह मिली है. जिन मंत्रियों ने आज शपथ ली है उनमें सबसे कम उम्र के प्रियांक खरगे है. राज्य सरकार में प्रियांक खरगे तीसरी बार मंत्री बने है. प्रियांक खरगे चित्तपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल की है. वहीं सबसे अधिक उम्र के मंत्री केजे जॉर्ज है जिनकी उम्र 64 वर्ष है. केजे जॉर्ज 1969 में कांग्रेस का हाथ थामा था. इसी बीच सबसे अधिक संपत्ति के मामले में डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार है जिनकी संपत्ति 1413 करोड़ रुपये है.

सिद्धारमैया सरकार में जिन मंत्रियों ने शपथ ली है उनमें जातीय समीकरण को भी ध्यान रखा गया है. सभी जातियों के मंत्री बनाए गए है.

प्रियांक खरगे- एससी
एम बी पाटिल- लिंगायत
केएच मुनियप्पा- एससी
सतीश जारकीहोली- एसटी-वाल्मीकि
रामलिंगा रेड्डी- रेड्डी
जमीर अहमद खान- अल्पसंख्यक-मुस्लिम
जी परमेश्वर- एससी
केजे जॉर्ज- अल्पसंख्यक-ईसाई

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

Advertisement