प्रिया सरोज 25 साल की उम्र में सांसद बनी, बताया कब करने वाली है शादी?

Priya saroj: यूपी के मछली शहर से लोकसभा सांसद बनी 25 साल की समाजवादी पार्टी की नेता प्रिया सरोज ने जीत हासिल करने के बाद अपना फ्यूचर का प्लान बताया है और उन्होंने ये भी बताया कि आने वाले दिनों में वह शादी कब करने वाली है. आगे उन्होंने कहा मेरे घर वाले मुझ पर […]

Advertisement
प्रिया सरोज 25 साल की उम्र में सांसद बनी, बताया कब करने वाली है शादी?

Mr. Mohit Patir

  • June 29, 2024 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Priya saroj: यूपी के मछली शहर से लोकसभा सांसद बनी 25 साल की समाजवादी पार्टी की नेता प्रिया सरोज ने जीत हासिल करने के बाद अपना फ्यूचर का प्लान बताया है और उन्होंने ये भी बताया कि आने वाले दिनों में वह शादी कब करने वाली है. आगे उन्होंने कहा मेरे घर वाले मुझ पर गर्व करते है, जिसका पूरा श्रेय मेरी जनता, मेरे माता-पिता और आदरणीय अखिलेश यादव जी को जाता है. प्रिया सरोज ने कहा कि जब वह 10 साल की थी तो वह लोकसभा में जाती थी. तब लोग कहते थे कि सांसद जी की बेटी आई है. अब लोग पिताजी को कहते है सांसद जी के पिताजी आये है.

कैसे पूरा होगा मकसद

प्रिया सरोज ने अपने क्षेत्र के विकास को लेकर कहा कि हम बीजेपी की तरह नहीं बोलते कि हम क्योटो और न्यूयॉर्क बना देंगे, लेकिन हम यह जरूर कहेंगे कि हमारे सभी गांवों में अच्छे स्कूल, अच्छे हॉस्पिटल, पानी-बिजली जैसी बुनियादी जरूरतें को हम पूरा करेंगे. हम इन मुद्दों पर काम कर लेंगे तो हमारा मकसद पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी उनकी उम्र 25 साल 5 महीने है और उन पर जनता की जिम्मेदारी है. 

युवाओं को राजनीति में आना चाहिए

प्रिया सरोज ने कहा कि अब युवाओं को राजनीति में आना चाहिए. आजकल लोग कहते हैं कि राजनीति एक बुरी चीज है, अगर आप सिस्टम में नहीं जाएगें तब तक आपको राजनीति के बारे में नहीं पता चलेगा. उन्होंने कहा कि सिर्फ इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाने से बदलाव नहीं आयगा. हमें सिस्टम में घुसने की जरूरत है. इसके साथ ही युवाओं को राजनीति में जरूर आना चाहिए. 

प्रिया सरोज ने क्या कहा?

इंस्टाग्राम पर रियल बनाने पर प्रिया सरोज ने बताया कि वह मेरी निजी जिदंगी है. हम राजनीति में आ गए हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम जीवन जीना छोड़ देंगे. अपनी पर्सनल लाइफ हर किसी को एंजॉय करना चाहिए. 

कब करने वाली है शादी 

प्रिया सरोज ने बताया कि वह कब शादी करने वाली है. उन्होंने कहा कि शादी का फैसला मेरे पिताजी लेगें. आगे उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे अपनी बेटी समझ कर चुना है और मैं बेटी होने के नाते उनके मान सम्मान को बढ़ाने का काम करूंगी. प्रिया सरोज कहा कि मेरे ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है और पॉलिटिकल प्रेशर है, लेकिन मुझे कुछ अच्छा करना है.

Also read…

Delhi Weather: दिल्ली में पहली बारिश का कहर, टूटा 88 साल पुराना रिकॉर्ड, हादसे में 5 लोगों की मौत

Advertisement