लखनऊ: कुर्सी पाने के लिए लोग क्या नहीं कर बैठते है. चाहे, वो फिर नेता की कुर्सी हो या फिर स्कूल, कॉलेज के बड़े पद की ही क्यों न हो. दरअसल, इसी तरह का मामला यूपी के प्रयागराज से सामने आया है. जहां स्कूल प्रिंसिपल रूम में, जहां एक महिला कुर्सी पर बैठी हुई है […]
लखनऊ: कुर्सी पाने के लिए लोग क्या नहीं कर बैठते है. चाहे, वो फिर नेता की कुर्सी हो या फिर स्कूल, कॉलेज के बड़े पद की ही क्यों न हो. दरअसल, इसी तरह का मामला यूपी के प्रयागराज से सामने आया है. जहां स्कूल प्रिंसिपल रूम में, जहां एक महिला कुर्सी पर बैठी हुई है और दोनों हाथों में वो मोबाइल ली हुई हैं.
हालांकि महिला के आस-पास कुछ लोग भी मौजूद हैं. ये जो लोग दिख रहे है, वो इसी स्कूल के स्टाफ सब है. दरअसल, ये झगड़ा इसलिए, हुआ है क्योंकि, पारुल मैडम के पिता इस गर्ल्स हाई स्कूल के प्रिंसिपल है और उन्हें कुछ लोग जबरन पद से हटाकर दूसरे प्रिंसिपल को बैठा दिया हैं.
वीडियो में आप देख सकते है कि, पारुल मैंडम सुबह अपने पिता के कुर्सी पर बैठी हुई थी, तभी एक काला कोट पहने एक शख्स है, जो उम्र में तो काफी बड़ा दिख रहा है, वो सबसे पहले कुर्सी पर बैठी पारुल सोलोमन के पास जाता है और उनका मोबाइल छीनना की कोशिश करता है और उन्हें वहां से जाने के लिए भी कहता है.
इसी बीच वहां पर बिश्प मॉरिस एडगर भी पहुंच जाते हैं और एक कुर्सी पर जाकर बैठ जाते है. बता दें कि, इतना कुछ होने के बावजूद भी पारुल मैडम, अपने कुर्सी पर से नहीं उठती है और न ही मोबइल देती है.
How Bishop Johnson Girls School in Prayagraj school decided to replace its old principal with the new one. pic.twitter.com/Fmu4Vhm0bL
— Sneha Mordani (@snehamordani) July 5, 2024
तभी वहां मोबाइल छीन रहे शख्स के लिए एक और महिला पहुंचती हैं. फिर वो पारुल मैम का हाथ पकड़कर उसे उठाने और मोबाइल छीनने की कोशिश करती है. पारुल मैडम उन लोगों पर डोंट डू टच मी चिल्लाती हैं. तभी वो लोग महिला से मोबाइल छीनने में कामयाब हो जाते हैं और फिर मैडम को कुर्सी लेकर बाहर भेज देते हैं.
प्रिंसिपल की कुर्सी से मैडम को उठाने के बाद एक महिला फिर उस कुर्सी को उसी जगह पर रख देती है. फिर लोग उन नए प्रिंसपल को बुलाकर उसे उस कुर्सी पर बैठा देते है.
जैसे ही नई प्रिंसपल उस कुर्सी पर विराजमान करती है, तो लोग उनके स्वागत में ताली बजाने लगते हैं. बता दें कि, यह मुद्दा इलाहाबाद हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है. इस मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
हालांकि, जब इस मामले की खबर और स्कूलों और कॉलेजों को पता चला, तो वहां भी कशमकश का माहौल बना हुआ है. स्कूल में ये जो सब कारनामा हुआ, वो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
जिसमें हंगामा करने वाले लोगों का भी नाम सामने आया है, जिसमें एलन दान, मॉरिस दान, विनीता इसुबियस, संजीत पाल, विशाल नॉवेल सिंह, आरके सिंह, अरुण मोजेज, तनु व्यास, अभिषेक व्यास और कुछ अज्ञात लोग के नाम शामिल हैं. वहीं पारुल सोलोमन के पति सुमित ने पुलिस कमिश्नर को वीडियो और दुसरे सबूत भी सौंपे हैं. उनका कहना है कि, जब मामला कोर्ट में विचाराधीन है, तो इस तरह से जबरदस्ती कब्जा करना गैरकानूनी है. उन्होंने इस घटना की जांच और उचित कार्रवाई करने की मांग की है.