नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है .उम्मीद है कि महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों का जल्द ऐलान किया जाएगा. हालांकि चुनाव आयोग ने केवल दो राज्यों में ही चुनाव कराने का ऐलान किया है.
इसको लेकर चुनाव आयोग ने कहा था कि चार जगहों पर एक साथ चुनाव कराना संभव नहीं है . बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती करने में दिक्कत होती है. महाराष्ट्र में चुनाव कराने को लेकर कहा कि अभी महाराष्ट्र में मानसून का समय चल रहा है. इसके अलावा वहां कई त्योहार भी हैं. इसी बीच शरद पवार ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है.
झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों का ऐलान न होने पर शरद पवार ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एक तरफ कहते हैं कि देश में एक राष्ट्र, एक चुनाव होना चाहिए और दूसरी तरफ केवल दो राज्यों के लिए चुनावों की घोषणा की जाती है. चार राज्यों में चुनाव एक साथ क्यों नहीं हो रहा है. चुनाव की तारीखें की धोषणा केवल दो राज्यों के लिए की गईं, झारखंड और महाराष्ट्र के लिए क्यों नहीं.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने पर कहा कि 15 अगस्त को ही प्रधानमंत्री ने ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ की बात कही थी , लेकिन वह केवल 2 राज्यों में एक साथ चुनाव करा रहें हमें समझ में नहीं आता है कि वह एक साथ 4 राज्यों में चुनाव क्यों नहीं करा पा रहे हैं. चाहे वह चुनाव आज हारें या कल इनकी हार तय है.
ये भी पढ़े :संजय राउत की जुबान हुई बेलगाम, CM एकनाथ शिंदे के बेटे को ये क्या कह दिया
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…