प्रधानमंत्री कहते हैं कि एक राष्ट्र, एक चुनाव होना चाहिए…शरद पवार ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री कहते हैं कि एक राष्ट्र, एक चुनाव होना चाहिए...शरद पवार ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना Prime Minister says there should be one nation, one election... Sharad Pawar targets the central government

Advertisement
प्रधानमंत्री कहते हैं कि एक राष्ट्र, एक चुनाव होना चाहिए…शरद पवार ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Shikha Pandey

  • August 17, 2024 2:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है .उम्मीद है कि महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों का जल्द ऐलान किया जाएगा. हालांकि चुनाव आयोग ने केवल दो राज्यों में ही चुनाव कराने का ऐलान किया है.

इसको लेकर चुनाव आयोग ने कहा था कि चार जगहों पर एक साथ चुनाव कराना संभव नहीं है . बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती करने में दिक्कत होती है. महाराष्ट्र में चुनाव कराने को लेकर कहा कि अभी महाराष्ट्र में मानसून का समय चल रहा है. इसके अलावा वहां कई त्योहार भी हैं. इसी बीच शरद पवार ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है.

शरद पवार ने उठाए सवाल

झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों का ऐलान न होने पर शरद पवार ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एक तरफ कहते हैं कि देश में एक राष्ट्र, एक चुनाव होना चाहिए और दूसरी तरफ केवल दो राज्यों के लिए चुनावों की घोषणा की जाती है. चार राज्यों में चुनाव एक साथ क्यों नहीं हो रहा है. चुनाव की तारीखें की धोषणा केवल दो राज्यों के लिए की गईं, झारखंड और महाराष्ट्र के लिए क्यों नहीं.

कांग्रेस ने भी लगाया आरोप

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने पर कहा कि 15 अगस्त को ही प्रधानमंत्री ने ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ की बात कही थी , लेकिन वह केवल 2 राज्यों में एक साथ चुनाव करा रहें हमें समझ में नहीं आता है कि वह एक साथ 4 राज्यों में चुनाव क्यों नहीं करा पा रहे हैं. चाहे वह चुनाव आज हारें या कल इनकी हार तय है.

ये भी पढ़े :संजय राउत की जुबान हुई बेलगाम, CM एकनाथ शिंदे के बेटे को ये क्या कह दिया

Advertisement