Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को लखनऊ पहुंचेंगे PM नरेंद्र मोदी, कई अहम परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को लखनऊ पहुंचेंगे PM नरेंद्र मोदी, कई अहम परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जुलाई शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ पहुंचेंगे. जहां वे पहले दिन 'ट्रांसफॉर्मिंग अर्बन लैंडस्केप' इवेंट में शामिल होंगे. वहीं 29 जुलाई रविवार को पीएम मोदी योगी आदित्यनाथ सरकार द्नारा आयोजित यूपी इन्वेस्टर्स समिट के बाद बनाई गई करीब 60 हजार करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास पर मौजूद रहेंगे.

Advertisement
Prime Minister Narendra Modi will on two day visit to uttar pradesh Lucknow from 28 july
  • July 27, 2018 10:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जुलाई को दो दिवसीय दौरे के लिए यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे. शनिवार 28 जुलाई को पीएम मोदी ‘ट्रांसफॉर्मिंग अर्बन लैंडस्केप’ इवेंट का हिस्सा बनेंगे. सरकार द्वारा शहरी विकास के संबंध में शुरू की गई तीन बड़ी योजनाओं के तीन साल पूरे होने पर इस इंवेट का आयोजन किया गया है. जिसमें अमृत योजना, स्मार्ट सिटी मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) शामिल है.

गौरतलब है कि पीएम मोदी लखनऊ में शहरी विकास की सबसे बड़ी योजनाओं को लेकर रखी गई प्रदर्शनी को भी देखेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभ उठाने वाले 35 लोगों से मुलाकात करेंगे. वहीं सूबे के दूसरे शहरों में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों से वीडियो के जरिए मुलाकात करेंगे. वहीं पीएम मोदी राज्य में शुरू होने वाले कई प्रॉजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे. इसी बीच कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी जनता को भी संबोधित करेंगे.

बताते चलें कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने बीते फरवरी महीने में यूपी इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया था. इस समिट का आयोजन बड़े निवेशकों को प्रदेश की ओर आकर्षित कर राज्य में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए किया गया था. इस समिट के जरिए करीब 4.28 लाख करोड़ रुपए का निवेश आईटी ऐंड इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग, पर्यटन, पावर, इन्फ्रास्ट्रक्चर और रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में किया गया था. ऐसे में कुछ ही महीनों के भीतर 60 हजार करोड़ रुपए की परियोजना पर कार्य शुरू कर दिया गया है. पीएम मोदी लखनऊ दौरे के दूसरे दिन इन प्रॉजेक्ट्स के शिलान्यास पर मौजूद रहेंगे.

ब्रिक्स सम्मेलन में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पिछले 4 वर्षों में भारत सरकार ने अफ्रीका में विकास और शांति को प्राथमिकता दी

अचानक नहीं, पांच महीने की तैयारी के बाद लगाया था राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को गले

https://www.youtube.com/watch?v=8MjphORegRQ

Tags

Advertisement