नई दिल्ली : गुजरात के बाद अब कल यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर जाने वाले हैं। यहां पीएम केदारनाथ (Kedarnath) और बद्रीनाथ (Badrinath) में पूजा-अर्चना करेंगे और साथ ही राज्य के लिए 34 सौ करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक नरेंद्र मोदी बद्रीनाथ और केदारनाथ की छह बार यात्रा कर चुके हैं। बतौर पीएम उनकी पहली यात्रा तीन मई 2017 को थी। इस साल 27 अक्टूबर को केदारनाथ और 19 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे। वहीं अब जानकारी मिली है कि पीएम कल सुबह 8.30 बजे बाबा केदारनाथ के दर्शन करेंगे।
शुक्रवार सुबह करीब साढे आठ बजे प्रधानमंत्री केदारनाथ मंदिर पहुंचेंगे।इसके बाद पीएम सबसे पहले वहां पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद करीब नौ बजे पीएम मोदी केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास करने वाले हैं। इसके बाद पीएम मोदी आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि पर भी जाएंगे और इस बीच वह मंदाकिनी और सरस्वती नदी के किनारे चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। केदारनाथ से चलकर प्रधानमंत्री करीब साढ़े 11 बजे तक बद्रीनाथ पहुंचेंगे। यहां मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे. बता दें, केदारनाथ में बनने वाला रोपवे 9.7 किलोमीटर लंबा होने वाला है जो गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा। इसकी मदद से अब दर्शनार्थी दोनों तीर्थ के बीच केवल आधे घंटे में पहुँच जाएंगे. बता दें, फिलहाल दोनों तीर्थ की यात्रा करने में करीब 6 घंटे का समय लगता है।
आपको बता दें, 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री केदारनाथ का दौरा करेंगे। केदारनाथ पहुंचकर पीएम वहां चल रही विकास परियोजनाओं की जाँच-पड़ताल करेंगे। साथ ही वो बाबा केदार के दर्शन करेंगे। जिसके बाद पीएम मोदी बद्रीनाथ का भी दौरा करेंगे। 21 अक्टूबर को केदारनाथ दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात वहीं रुकेंगे। इसके बाद 22 अक्टूबर को पीएम बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे। इसके बाद दीपावली के दिन यानी 24 अक्टूबर को भी हर साल की तरह पीएम सैनिकों के बीच ही त्योहार मनाने वाले हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही पिछले आठ साल से नरेंद्र मोदी सैनिकों के बीच दीपावली का जश्न मनाते आ रहे हैं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…
आरपीएफ ने सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर हमला करने वाले संदिग्ध…
Bangladesh-India Tension: इससे बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने घरेलू मांग को पूरा करने के लिए…