श्रीनगर, राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू कश्मीर पहुंचे. इस दौरे को काफी अहम् माना जा रहा था जहां जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 ख़त्म करने के बाद नरेंद्र मोदी का ये पहला दौरा था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांबा ज़िले के पल्ली पंचायत अपने संबोधन के लिए पहुंचे। प्रधानमंत्री ने यहां 20 हज़ार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम ने देश के सभी ग्राम सभाओं को भी संबोधित किया. जहां उन्होंने अपने भाषण के दौरान प्रदेश के युवाओं को संकेत दिया. उनके शब्दों में, ‘इन 20 हज़ार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के उद्घाटन से जम्मू-कश्मीर के नौजवानों को रोज़गार मिलेगा.’
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “केंद्र सरकार की योजनाएं सीधे लागू होने से अब यहां के गांवों को इसका लाभ मिल रहा है. एलपीजी कनेक्शन से लेकर शौचालय तक अब सभी लाभ यहां के लोगों को सीधा मिल रहा है. आगे पीएम मोदी ने कहा, कि आने वाले 25 सालों में जम्मू-कश्मीर विकास की नई गाथा लिखने जा रहा है.” पीएम ने आगे कहा, “बीते सात दशक में कश्मीर में सिर्फ़ 17,000 करोड़ रुपयों का ही निजी निवेश हो पाया था लेकिन बीते दो सालों की बात करें तो 38,000 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है इसके अलावा और भी निवेश कंपनियां भी यहां आ रही हैं. निवेशक यहां खुले मन से पैसा लगाने जा रहे हैं.”
इस संबोधन में पीएम ने आगे कहा, “पहले दिल्ली से एक सरकारी फ़ाइल चलती थी और जम्मू-कश्मीर उसे पहुँचने में दो-तीन सप्ताह लग जाते थे. पर ये जानकार अब मुझे खुशी होती है कि तीन सप्ताह के अंदर-अंदर ही सोलर प्लांट लग जाता है. काम के तौर-तरीक़ों को लेकर यही बदलाव जम्मू-कश्मीर को अलग ऊंचाइयों पर लेकर जाएगा।
जम्मू कश्मीर के नौजवानों को लेकर पीएम ने संदेश देते हुए कहा, ‘जम्मू के नौजवानों को कहता हूं कि वो मुझ पर भरोसा करें. घाटी के नौजवानों आपके दादा-दादी, मां-बाप, नाना-नानी को जिस तरह का मुसीबतों भरा जीवन जीना पड़ा वैसा जीवन आपको जीने नहीं देना चाहता. मैं यहां आपको भरोसा दिलाने आया हूं.”
पीएम मोदी ने कहा, “बीते आठ सालों में एक भारत श्रेष्ठ भारत को मज़बूत करने के लिए हमारी सरकार ने काम किया है. जब हम एक भारत श्रेष्ठ भारत की बात करता हूं तो हमारा ध्यान कनेक्टिविटी पर होता है और दूरियां मिटाना भी होता है. चाहे दिलों की दूरी हो या संसाधनों की, इसको दूर करने की हमारी प्राथमिकता है.”
यह भी पढ़ें:
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…