Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Azad Hind Sarkar 75th anniversary Highlights: आजाद हिंद सरकार की 75वीं वर्षगांठ, PM नरेंद्र मोदी ने लाल किले से फहराया तिरंगा

Azad Hind Sarkar 75th anniversary Highlights: आजाद हिंद सरकार की 75वीं वर्षगांठ, PM नरेंद्र मोदी ने लाल किले से फहराया तिरंगा

Azad Hind Sarkar 75th anniversary Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजाद हिंद सरकार की 75वीं सालगिरह पर लाल किले पर तिरंगा फहराकर इतिहास रच दिया. नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा बनाई गई आजाद हिंद सरकार के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने यह कारनामा किया है.

Advertisement
Azad Hind Sarkar 75th anniversary
  • October 21, 2018 10:21 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Azad Hind Sarkar 75th anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजाद हिंद सरकार की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर साल में दूसरी बार लाल किले पर तिरंगा फहराकर इतिहास रच दिया. इस मौके पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस के रिश्तेदार और आजाद हिंद फौज के कई वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी उपस्थित रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह वही लाल किला है जिसपर विक्ट्री परेड का सपना नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने 75 साल पहले देखा था.

पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम की घोषणा शनिवार को एक वीडियो के माध्यम से दी थी. इससे पहले पीएम मोदी ने पुलिस स्मारक दिवस परेड में भाग लिया. पीएम मोदी ने यहां सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस जवानों के सम्मान में दिल्ली के चाणक्य में बनाए गए राष्ट्रीय पुलिस स्मारक (NPM) का उद्घाटन कर इसे देश के लिए समर्पित किया. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ लाल कृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह और किरेन रिजिजू भी मौजूद रहे.

बता दें कि 75 साल पहले 21 अक्टूबर 1943 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारत की पहली अस्थाई सरकार बनाई थी. आज इसकी 75वीं वर्षगांठ है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस और आजाद हिंद फौज की यादों को सहेजने के लिए पीएम मोदी अंडमान-निकोबार भी जाएंगे और यहां की सेलुलर जेल का निरीक्षण करेंगे जहां आजादी के सिपाहियों को काला पानी की सजा देकर बंद किया जाता था. पीएम मोदी ने वीडियो में कई स्वतंत्रता सेनानियों का जिक्र किया था. 

Tags

Advertisement