नई दिल्ली: आज यानी 27 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी अपने दो दिन की यात्रा पर गुजरात पहुंच चुके हैं। वह अहमदाबाद स्थित साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित ‘खादी उत्सव’ में भी पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सबसे पहले अपने गृह राज्य गुजरात को बहुत ही खास सौगात दी। दरअसल, उन्होंने अहमदाबाद शहर में साबरमती नदी पर पैदल यात्रियों के लिए अटल पुल का उद्घाटन किया।
इसके बाद पीएम मोदी खादी महोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे। न्यूज एजेंसी एएनआई ने पीएम मोदी का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। इस वीडियो में पीएम मोदी देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तरह चरखा चलाते हुए दिख रहे हैं। आप देख सकते हैं कि पीएम मोदी बहुत ही आसानी से यह चरखा चला रहे हैं। वहीं वह चरखे की पूरी बारीकियों को ध्यान से देख भी रहे हैं।
पीएम मोदी ने अपने दौरे के पहले दिन नगर निगम की ओर से बनाए गए फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन भी किया। आपको बता दें, इस पुल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है। जानकारी के बता दें, आकर्षक डिजाइन और एलईडी रोशनी से सजाए गए इस पुल की लंबाई लगभग 300 मीटर है और ये 14 मीटर चौड़ा है। यह पुल रिवरफ्रंट के पश्चिमी छोर पर फूलों के बाग को पूर्वी छोर पर बन रहे कला और संस्कृति केंद्र से जोड़ता है। नदी पार करने के लिए इस पुल का उपयोग पैदल यात्रियों के अलावा साइकिल चालक भी कर सकते हैं।
इस पूल को तैयार करने में 2,600 मीट्रिक टन स्टील पाइप का इस्तेमाल किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस पुल के उद्घाटन से पहले चार तस्वीरें साझा की थी। इसके साथ ही लोगों से सवाल पूछा था कि क्या ये पुल कमाल का नहीं लगता है? दरअसल, पीएम ने जो फोटो साझा किए थे, वे रात के समय के हैं और इनमें पुल रोशनी से जगमग बेहद खूबसूरत दिख रहा है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…