नई दिल्लीः बजट सत्र के दौरान विपक्षी दलों द्वारा संसद नहीं चलने देने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित सभी बीजेपी सांसद आज एकदिवसीय उपवास कर रहे हैं. पीएम मोदी आज चेन्नई में डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करने भी पहुंचे. इस बीच कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी के तमिलनाडु दौरे में हवाई जहाज में ब्रेकफास्ट का प्रोग्राम दर्ज है. उन्होंने सबूत के तौर पर पीएम के तमिलनाडु दौरे का कार्यक्रम भी ट्वीट किया है.
ब्रेकफास्ट के साथ-साथ इस लिस्ट में दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर भी चेन्नई एयरपोर्ट से विमान के उड़ान भरने के बाद ऑन बोर्ड लंच का प्रोग्राम भी दर्ज है. पीएम के कथित तमिलनाडु दौरे के कार्यक्रम की इस लिस्ट पर अंडर सेक्रेटरी पुष्पेंद्र कुमार शर्मा के साइन भी नजर आ रहे हैं. सुरजेवाला ने कार्यक्रम सूची में इसे नीले रंग से मार्क करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी, उपवास की शुभकामनाएं. अब कह भी दीजिए कि ये झूठ है.’ बता दें कि इस रिलीज पर 6 अप्रैल, 2018 की तारीख दर्ज है. इतना ही नहीं, सुरजेवाला ने अमित शाह के कार्यक्रम की भी एक लिस्ट शेयर की है, जिसमें कर्नाटक के अब्बीगेरी में किसानों के साथ उनका दोपहर भोज का कार्यक्रम पहले से तय है. सुरजेवाला अमित शाह को बधाई देते हुए लिखते हैं, ‘अब जुमला उपवास भी 1 घंटे में खत्म. ओह! उसके बाद भोजन भी. फर्जी उपवास की शुभकामनाएं.’
बुधवार को कांग्रेस ने बीजेपी सांसदों के उपवास को केंद्र सरकार का ड्रामा बताया. सुरजेवाला ने कहा, ‘मोदी जी को अब संन्यास ले लेना चाहिए. ये केवल फोटो खिंचाने का अवसर है. बीजेपी जब विपक्ष में थी तो वो संसद चलने नहीं देती थी और आज जब सत्ता में आई है तो भी संसद में काम नहीं होने देती. मोदी जी 2019 में आपकी सेवानिवृत्ति का वक्त आएगा, जब
लोग आपको वोट देकर बाहर करेंगे.’ बता दें कि बीजेपी के सभी सांसद गुरुवार को अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में एकदिवसीय उपवास कर रहे हैं. इस दौरान सांसदों ने जनता को बताया कि बजट सत्र में हंगामे के चलते कितने महत्वपूर्ण बिल पास नहीं हो पाए और इससे देश का कितना नुकसान हुआ है. उपवास के एक दिन पहले बुधवार को पीएम ने सांसदों, विधायकों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र का गला घोंटने वालों के खिलाफ आप सभी लोग गुरुवार को उपवास करें. हम उनके अपराध दुनिया के सामने लाने के लिए उपवास करेंगे.
अपने झूठे वादों के लिए उपवास क्यों नहीं करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: असदुद्दीन ओवैसी
भारत में हथियार बनाने वाली कई छोटी-बड़ी कंपनियां हैं, लेकिन अगर सबसे बड़ी कंपनियों की…
बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा…
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…
एक नवविवाहिता ने अपने पति के सांवले रंग से परेशान होकर शादी के कुछ समय…
अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन ने ऐसा कदम उठाया है. जिससे रूस और यूक्रेन…
बाहर की हवा जितनी प्रदूषित हो चुकी है, उतनी ही हमारे घर की हवा भी…