Pradhan Mantri Kisan Samman Scheme: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज "प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना" योजना की शुरूआत कर दिया है. इस योजना के तहत 1 करोड़ किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए भेजे जाएंगें. 2 हजार रुपये की यह राशि किसानों के खातों में 3 दिन में पहुंच जाएगी.
नई दिल्ली. Pradhan Mantri Kisan Samman Scheme: 2019 लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी 1 करोड़ किसानों को आज गोरखपुर में एक बड़ी सौगात देंगे. पीएम नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर के दौरे पर हैं और वे यहीं से’प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना’ की शुरूआत करेंगे. इस बात की जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद अपने ट्विटर के जरिए दी है. किसान सम्मान योजना के लिए कुल 75 हजार करोड़ रुपए का बजट रखा गया है. किसान सम्मान योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक कृषि जमीन वाले किसानों को 2-2 हजार रुपए के हिसाब से तीन किश्तों में 6 हजार रुपए एक वर्ष में दिया जाएगा. इस योजना के तहत कुल 12 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा.
कृषि मंत्रालय के अधिस्थ सूत्रों की मानें तो यह राशि किसानों के खाते में 2 से 3 सप्ताह के भीतर भेज दी जाएगी. 2019-20 बजट में पेश करते समय केंद्र सरकार की तरफ से कृषि सम्मान योजना स्कीम की घोषणा की गई थी, जिसमे यह कहां गया था कि 2 हेक्टेयर वाले किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपए प्रति वर्ष दिया जाएगा. पीएम मोदी ने इस योजना के इतनी जल्दी शुरु करने को लेकर कहा है कि यह न्यू इंडिया है और न्यू इंडिया में जनता से जुड़ी चीजों को तेजी के साथ किया जाता है.
PM @narendramodi will launch the Pradhan Mantri Kisan Nidhi (PM-KISAN) at Gorakhpur tomorrow. https://t.co/CgYA0F3bUM
— PMO India (@PMOIndia) February 23, 2019
कृषि सम्मान योजना के तहत उत्तर प्रदेश सहित 15 राज्यों के किसानों को 2 हजार रुपये की राशि 24 फरवरी को भेजी जाएगी. केंद्र सरकार ने कृषि सम्मान योजना की शुरूआत इसलिए किया है ताकि किसानों को सपोर्टिंग राशि उपलब्ध कराया जा सकें. इस योजना की घोषणा के बाद कई संगठनों ने इसे चुनावी स्टंट बताते हुए केंद्र सरकार की आलोचना भी किया था. किसानों की माली हालत सुधारने के लिए केंद्र सरकारों के अलावा राज्य सरकारें कई तरह की योजनाएं संचालित कर रही हैं, इसके बाबजूद भी उनकी हालात में कोई ठोस सुधार नहीं आया है. इस योजना को लेकर केंद्र सरकार पर इसलिए भी सवाल उठ रहें हैं क्योंकि सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना की शुरूआता किया था. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के शुरू हुए आज 4 वर्ष का समय हो गया है लेकिन इस योजना का लाभ ज्यादातर किसानों को नहीं मिल रहा है. अगर मिल भी रहा है तो इसका फायदा बड़े किसान ही उठा रहे हैं.