अयोध्या: फेसबुक पर लाइव आकर पुजारी ने की आत्महत्या, चौकी इंचार्ज पर लगाए गंभीर आरोप

अयोध्या: अयोध्या से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां नरसिंह मंदिर के पुजारी राम शंकर दास ने फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली. उनका पूरा वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं मौत से पहले पुजारी राम शंकर ने जो वीडियो बनाया था उसमें उन्होंने रायगंज चौकी इंचार्ज […]

Advertisement
अयोध्या: फेसबुक पर लाइव आकर पुजारी ने की आत्महत्या, चौकी इंचार्ज पर लगाए गंभीर आरोप

Riya Kumari

  • May 2, 2023 10:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अयोध्या: अयोध्या से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां नरसिंह मंदिर के पुजारी राम शंकर दास ने फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली. उनका पूरा वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं मौत से पहले पुजारी राम शंकर ने जो वीडियो बनाया था उसमें उन्होंने रायगंज चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बता दें, रायगंज पुलिस चौकी से नरसिंह मंदिर चंद कदम की दूरी पर है.

फॉरेंसिक जांच में जुटी पुलिस

आत्महत्या से ठीक पहले राम शंकर दास ने रायगंज चौकी इंचार्ज सुभाष सिंह पर उनसे पैसा मांगने के आरोप लगाए हैं. इसके बाद उन्होंने अपने सिर पर बांधे कपड़े के सहारे फांसी लगा ली. जैसे इस घटना की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़कर उनका शव बाहर निकाला. पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जहां फॉरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल भी की गई.

पुजारी के गुरु भी गायब

एसएसपी अयोध्या मुनिराज का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है.राम शंकर के मोबाइल से जो वीडियो मिला है उसको फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है. बता दें, पुजारी के गुरु भी रहस्यमयी तरीके से मंदिर से गायब हो गए हैं. उधर पुलिस पुजारी राम शंकर दास के गुरु के गायब होने के मामले में जांच कर रही थी वहीं इस घटना ने अब पूरे अयोध्या का दिल दहला दिया है.

लाइव वीडियो बंद किसने किया?

दरअसल लंबे समय से अयोध्या के नरसिंह मंदिर पर कब्जे को लेकर विवाद जारी था. इससे पहले मंदिर के महंत पर बम से हमला किया गया था. ये मामला अयोध्या कोतवाली में दर्ज़ करवाया गया है इसके बाद महंत रामचरण दास मंदिर से अचानक गायब हो गए थे. बम हमले के बाद से मंदिर के बाहर हमेशा पुलिस तैनात रहती है. आत्महत्या करने से महज 2 मिनट 50 सेकंड पहले ही पुजारी ने अपने वीडियो को फेसबुक पर लाइव किया था. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर पुजारी के वीडियो लाइव को बंद किसने किया था.

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

 

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement