Patna News: बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन इसका असर लोगों की जेब पर भी पड़ रहा है. मॉनसून के साथ ही बाजार में लगभग सभी सब्जियां महंगी हो गई हैं.
पटना में भारी बारिश हो रही है और बारिश के बीच आम लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. भारी बारिश के बीच सब्जियां महंगी हो गई हैं. आइए जानते हैं कि पटना की सब्जी मंडी में क्या हालात हैं और कौन सी सब्जी महंगी हो गई है? ठेले पर सब्जी बेचने वाले ने बताया कि टमाटर 80 रुपये प्रति किलो, जबकि शिमला मिर्च 100 से 120 रुपये प्रति किलो बिक रही है. विक्रेता ने बताया कि बारिश के कारण ये सब्जियां महंगी हो गयी हैं. वहीं, दूसरे राज्यों से भी टमाटर आ रहा है. रांची से टमाटर लाकर पटना में बेचा जा रहा है.
सब्जी खरीदने आए एक साइकिल सवार ने बताया कि सब्जियां महंगी हैं, लेकिन क्या किया जा सकता है? लेना ही पड़ेगा. वहीं, एक अन्य सब्जी विक्रेता ने कहा कि सब्जियां महंगी होने का कारण सब्जियों का आयात और उत्पादन है. सबसे महंगा धनिया पत्ता पटना में बिक रहा है. बारिश के कारण जल्दी खराब होने वाली सब्जियां ऊंचे दाम पर बिक रही हैं. बेंगलुरु से पटना लाई गई धनिया पत्ती 300 रुपये प्रति किलो बिक रही है.
एक अन्य ग्राहक ने कहा कि सब्जियों के दाम दोगुने महंगे हो गये हैं. जिस नेनुआ की कीमत 20 रुपये थी वह अब 40 रुपये प्रति किलो उपलब्ध है. बारिश के कारण आलू और प्याज भी महंगा हो गया है. आलू 180 रुपये प्रति 5 किलो, जबकि प्याज 220 रुपये प्रति 5 किलो बिक रहा है. प्याज इसलिए महंगा है क्योंकि यह दूसरे देशों में जाता है. वहीं, सब्जी खरीदने आई एक बुजुर्ग महिला ने कहा कि महंगाई का उनकी जेब पर काफी असर पड़ रहा है. एक भी सब्जी 50 रुपये से नीचे नहीं है.
Also read….
Today’s Top News: हिना खान की बीमारी ड्रामा, हाथरस हादसे के मुख्य आरोपी का इस पार्टी से रिश्ता
नई दिल्ली: अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' 22 नवंबर को सिनेमाघरों में…
महाराष्ट्र चुनाव के रुझानों में तस्वीर लगभग साफ हो गई है. जनता ने महाविकास अघाड़ी…
महाराष्ट्र में वोटों की गिनती के बीच खबर आ रही है कि महायुति कल मुंबई…
अब तक मिली खबरों के मुताबिक यह कपल अपनी 8 और 4 साल की दो…
महायुति गठबंधन 210 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं महाविकास अघाड़ी 68 सीटों पर…
झारखंड चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस-राजद और वाम दल गठबंधन की जीत का सेहरा सब हेमंत सोरेन…