September 23, 2024
  • होम
  • हरियाणा बस हादसे पर राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुःख, 10 लोगों की हो चुकी है मौत

हरियाणा बस हादसे पर राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुःख, 10 लोगों की हो चुकी है मौत

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : May 18, 2024, 12:13 pm IST

Nuh Accident: हरियाणा के नूह में शुक्रवार रात बड़ा हादसा हो गया, जहां श्रद्धालुओं से भरी बस में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 25 से अधिक श्रद्धालु बुरी तरह से झुलसे हुए हैं। 8 लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि 2 की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नूह घटना पर दुःख जताया है।

राष्ट्रपति ने जताया दुःख

राष्ट्रपति मुर्मू ने पोस्ट कर कहा कि हरियाणा के नूंह जिले में एक बस में आग लगने की दर्दनाक घटना में अनेक यात्रियों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखदाई है। मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

मथुरा-वृंदावन से लौट रहे थे श्रद्धालु

जानकारी के मुताबिक कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर रात डेढ़ बजे के करीब यह हादसा हुआ। बस में 60 के करीब श्रद्धालु सवार थे। सभी लोग मथुरा-वृंदावन से दर्शन करके लौट रहे थे। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू करने की कोशिश की।

ड्राइवर को नहीं लगी आग लगने की भनक

बस में सवार श्रद्धालु चंडीगढ़ और पंजाब के रहने वाले बताये गए हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक रात डेढ़ बजे के करीब उन्होंने चलती बस में आग उठते हुए देखा। उन्होंने आवाज देकर बस ड्राइवर को रोकने के लिए कहा। लेकिन उसने बस नहीं रोकी तो बाइक से बस का पीछा किया और ड्राइवर को आग लगने की सूचना दी। जब तक बस रुकी तब तक आग फ़ैल चुकी थी।

 

Hariyana: नूंह में जिंदा जलकर खाक हुए 8 लोग, श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग

 

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें