Inkhabar logo
Google News
शहडोल : राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले पलटी बस, 1 की मौत

शहडोल : राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले पलटी बस, 1 की मौत

शहडोल : देश के मध्य बसे मध्य प्रदेश के कटनी जिले में मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. जहां एक बस बेकाबू होकर पलट गई.इस दौरान एक बस यात्री की मौत भो हो गई जबकि, 24 से अधिक अन्य लोग घायल हुए हैं. घटना उमरियापान थाना क्षेत्र के पकरिया गांव से सामने आई है. सभी घायलों को उमरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवा दिया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल सभी यात्रियों को जबलपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

मोड़ पर बिगड़ा ड्राइवर का नियंत्रण

ख़बरों की मानें तो एमपी-20, पीए 2177 नंबर की बस के साथ ये हादसा हुआ है. बस जबलपुर से शहडोल जा रही थी. इस दौरान पकरिया गांव के पास यह हादसा हो गया. बता दें, इस बस में सभी यात्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे. मंगलवार सुबह 8 बजे उमरियापान थाना क्षेत्र के पकरिया गांव के पास जब ये बस अंधे मोड़ पर पहुंची तो ड्राइवर बस पर से नियंत्रण खो बैठा. बस उसी समय अनियंत्रित होकर पलट गई. जानकारी के अनुसार इस बस में कुल 30 यात्री सवार थे.

24 यात्री घायल

जानकारी के अनुसार इस बस में सवाल 24 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. वहीं पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक जब पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची इसके बाद सभी घायलों को मरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है. शव को अभी पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.

G-20 Summit: पीएम मोदी आज G-20 सम्मेलन में करेंगे शिरकत, दुनिया को दिखाएंगे भारत का विजन

Population: आज 8 अरब हो जाएगी दुनिया की आबादी, अब प्रजनन दर में आ रही है कमी

Tags

1 की मौतJabalpur to Shahdol bus accidentKatni PoliceKatni road accidentLatest Hindi Newsmadhya pradesh newsPresident Draupadi Murmu program in ShahdolPresident Draupadi Murmu program in Shahdol Bus accidentकटनी पुलिसकटनी सड़क हादसाजबलपुर से शहडोल जा रही बस का एक्सीडेंटमध्य प्रदेश न्यूजराष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू का शहडोल में कार्यक्रमलेटेस्ट हिंदी न्यूजशहडोल : राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले पलटी बस
विज्ञापन