नई दिल्ली। उमेश पाल हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी अतीक अहमद के बाद उसके भाई अशरफ को कोर्ट में पेश करने की तैयारी चल रही है। अशरफ इस समय बरेली जेल में बंद है, जिसको लेने पुलिस पहुंची हुई है।
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को जिला जेल से प्रयागराज लाया जाएगा। इसको बुधवार को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाएगा। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को 12 अप्रैल यानी आज प्रयागराज कोर्ट में पेश करना है। दरअसल अतीक अहमद उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने में नामजद है, इसी मामले में उन दोनों से पूछताछ के लिए प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं पिछले दिनों पुलिस टीम ने कोर्ट से जारी बी वारंट को जेल में तालीम कराया था।
साबरमती जेल से प्रयागराज लाए जा रहे अतीक ने कहा कि, मेरा पुरा परिवार बर्बाद हो गया। यूपी सरकार ने कहा कि मिट्टी में मिला देंगे, लेकिन मिट्टी में मिलाने के बाद रगड़े जा रहे हैं। जब अतीक अहमद का काफिला राजस्थान के बूंदी में पहुंचा तो उसने ये प्रतिक्रिया दी।
अतीक अहमद को लेकर गाड़ी जैसे ही साबरमती जेल से निकली उसके चेहरे पर डर साफ तौर पर झलक रहा था। उसने यूपी पुलिस पर बड़ी साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा है कि ये लोग मुझे मारना चाहते है। मेरी हत्या की साजिश हो रही है। बता दें कि माफिया डॉन अतीक को साबरमती से प्रयागराज लाया जा रहा है। उससे उमेश पाल हत्याकांड मामले में पूछताछ की जायेगी।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…