नई दिल्ली। उमेश पाल हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी अतीक अहमद के बाद उसके भाई अशरफ को कोर्ट में पेश करने की तैयारी चल रही है। अशरफ इस समय बरेली जेल में बंद है, जिसको लेने पुलिस पहुंची हुई है।
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को जिला जेल से प्रयागराज लाया जाएगा। इसको बुधवार को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाएगा। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को 12 अप्रैल यानी आज प्रयागराज कोर्ट में पेश करना है। दरअसल अतीक अहमद उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने में नामजद है, इसी मामले में उन दोनों से पूछताछ के लिए प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं पिछले दिनों पुलिस टीम ने कोर्ट से जारी बी वारंट को जेल में तालीम कराया था।
साबरमती जेल से प्रयागराज लाए जा रहे अतीक ने कहा कि, मेरा पुरा परिवार बर्बाद हो गया। यूपी सरकार ने कहा कि मिट्टी में मिला देंगे, लेकिन मिट्टी में मिलाने के बाद रगड़े जा रहे हैं। जब अतीक अहमद का काफिला राजस्थान के बूंदी में पहुंचा तो उसने ये प्रतिक्रिया दी।
अतीक अहमद को लेकर गाड़ी जैसे ही साबरमती जेल से निकली उसके चेहरे पर डर साफ तौर पर झलक रहा था। उसने यूपी पुलिस पर बड़ी साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा है कि ये लोग मुझे मारना चाहते है। मेरी हत्या की साजिश हो रही है। बता दें कि माफिया डॉन अतीक को साबरमती से प्रयागराज लाया जा रहा है। उससे उमेश पाल हत्याकांड मामले में पूछताछ की जायेगी।
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला…
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…