• होम
  • राज्य
  • Atique Ahmed के भाई अशरफ को कोर्ट में पेश करने की तैयारी, बरेली से लाया जाएगा प्रयागराज

Atique Ahmed के भाई अशरफ को कोर्ट में पेश करने की तैयारी, बरेली से लाया जाएगा प्रयागराज

नई दिल्ली। उमेश पाल हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी अतीक अहमद के बाद उसके भाई अशरफ को कोर्ट में पेश करने की तैयारी चल रही है। अशरफ इस समय बरेली जेल में बंद है, जिसको लेने पुलिस पहुंची हुई है। उमेश पाल हत्याकांड मामले में होगी पेशी बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में […]

Atique Ahmed के भाई अशरफ को कोर्ट में पेश करने की तैयारी
  • April 12, 2023 8:10 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। उमेश पाल हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी अतीक अहमद के बाद उसके भाई अशरफ को कोर्ट में पेश करने की तैयारी चल रही है। अशरफ इस समय बरेली जेल में बंद है, जिसको लेने पुलिस पहुंची हुई है।

उमेश पाल हत्याकांड मामले में होगी पेशी

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को जिला जेल से प्रयागराज लाया जाएगा। इसको बुधवार को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाएगा। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को 12 अप्रैल यानी आज प्रयागराज कोर्ट में पेश करना है। दरअसल अतीक अहमद उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने में नामजद है, इसी मामले में उन दोनों से पूछताछ के लिए प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं पिछले दिनों पुलिस टीम ने कोर्ट से जारी बी वारंट को जेल में तालीम कराया था।

मिट्टी में मिलाने के बाद रगड़े जा रहे हैं- अतीक

साबरमती जेल से प्रयागराज लाए जा रहे अतीक ने कहा कि, मेरा पुरा परिवार बर्बाद हो गया। यूपी सरकार ने कहा कि मिट्टी में मिला देंगे, लेकिन मिट्टी में मिलाने के बाद रगड़े जा रहे हैं। जब अतीक अहमद का काफिला राजस्थान के बूंदी में पहुंचा तो उसने ये प्रतिक्रिया दी।

अतीक अहमद ने बताया हत्या की साजिश

अतीक अहमद को लेकर गाड़ी जैसे ही साबरमती जेल से निकली उसके चेहरे पर डर साफ तौर पर झलक रहा था। उसने यूपी पुलिस पर बड़ी साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा है कि ये लोग मुझे मारना चाहते है। मेरी हत्या की साजिश हो रही है। बता दें कि माफिया डॉन अतीक को साबरमती से प्रयागराज लाया जा रहा है। उससे उमेश पाल हत्याकांड मामले में पूछताछ की जायेगी।