Premium Bus Service: दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने “प्रीमियम बस सेवा” को दी मंजूरी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक प्रीमियम बस एग्रीगेटर योजना को मंजूरी दे दी है जिसके परिणामस्वरूप दिल्लीवासी अब जल्द ही अपने स्मार्टफोन के जरिए वातानुकूलित लग्जरी बस में सीट बुक कर सकेंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा? सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन […]

Advertisement
Premium Bus Service: दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने “प्रीमियम बस सेवा” को दी मंजूरी

Deonandan Mandal

  • October 21, 2023 12:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक प्रीमियम बस एग्रीगेटर योजना को मंजूरी दे दी है जिसके परिणामस्वरूप दिल्लीवासी अब जल्द ही अपने स्मार्टफोन के जरिए वातानुकूलित लग्जरी बस में सीट बुक कर सकेंगे।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?

सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि फाइल को मंजूरी के लिए उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के पास भेजा गया है. उन्होंने कहा कि यह योजना उपराज्यपाल द्वारा मंजूरी मिलने के तीन महीने के भीतर लागू की जाएगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रीमियम बस एग्रीगेटर योजना शुरू करने वाला दिल्ली देश का पहला राज्य होगा।

केजरीवाल ने कहा कि जब राजधानी दिल्ली में मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू हुई तो कई लोगों ने स्कूटर का उपयोग बंद कर दिया और मेट्रो से सफर करने लगे, लेकिन मेट्रो में जब भीड़ बढ़ी तो वे फिर अपने वाहनों का उपयोग करने लगे हैं. निम्न मध्यम वर्ग के लोग ज्यादातर बस में यात्रा करते हैं, लेकिन इस योजना से उच्च मध्यम वर्ग के लोग भी सार्वजनिक परिवहन का विकल्प चुनेंगे।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement