तमिलनाडु के तिरुपुर में एक शख्स ने यूट्यूब पर डिलीवरी कराने वाले वीडियो देखे. वीडियो देखकर डिलीवरी कराना सीखने के बाद वह अपनी पत्नी की डिलीवरी करा रहा था. महिला ने बच्ची को जन्म भी दिया लेकिन ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई.
तिरुपुरः ऑनलाइन वीडियो की मदद से तिरुपुर में घर पर ही प्रसव कराने की एक दंपति की योजना जानलेवा साबित हुई. महिला के पति ने यूट्यूब पर डिलीवरी कराने वाले वीडियो देखे और डिलीवरी कराना सीखने के बाद वह पत्नी की डिलीवरी करा रहा था. महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया लेकिन ज्यादा खून बह जाने की वजह से महिला की मौत हो गई. पुलिस ने मृतका के पति और उसके दोस्त को हिरासत में लिया है.
मृतका का नाम कृतिका (28) था और वह एक निजी स्कूल में टीचर थी. उसका पति कार्तिकेयन एक स्थानीय कंपनी में काम करता है. दंपति की तीन साल की एक बच्ची है. कृतिका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की पहली डिलीवरी अस्पताल में हुई थी. हाल ही में कृतिका की एक दोस्त ने घर पर ही बच्चे को जन्म दिया था. कृतिका और कार्तिकेयन चाहते थे कि उनका दूसरा बच्चा घर पर ही पैदा हो. कार्तिकेयन सोशल मीडिया पर डिलीवरी से जुड़े वीडियो देख डिलीवरी कराना सीखने लगा.
22 जुलाई को कृतिका को प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद कार्तिकेयन ने अपने दोस्त प्रवीण और उसकी पत्नी को अपने घर पर बुलाया. वीडियो देखकर जो कुछ भी कार्तिकेयन ने सीखा था उसने उस समय वैसा ही किया. कृतिका ने 3.3 किलोग्राम की स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. बच्ची को जन्म देते ही कृतिका बेहोश हो गई. घबराकर कार्तिकेयन और उसका दोस्त प्रवीण कृतिका को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टरों ने बताया कि ज्यादा खून बह जाने की वजह से कृतिका की मौत हुई है. इस मामले में मृतका के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने कार्तिकेयन और उसके दोस्त को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
हैदराबाद: एशिया की सबसे छोटी बच्ची का हुआ जन्म, वजन साढ़े तीन सौ ग्राम