कटनी: मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की एक और लापरवाही सामने आई है. कटनी में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट पर एक गर्भवती महिला को बच्चे को जन्म देने के लिए मजबूर होना पड़ा. स्थानीय महिलाओं की मदद से महिला ने बच्चे को जन्म दिया. महिलाओं ने सरकारी अस्पताल से मदद न मिलने के बाद साड़ी से एक घेरा बनाया, जिसके बाद महिला ने बच्चे को जन्म दिया. अस्पताल स्टाफ की लापरवाही और संवेदनहीनता के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. घटना सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) अशोक अवधीय मीडिया के सामने आए और अस्पताल प्रशासन का पक्ष रखा.
अशोक अवधीय ने बताया कि गर्भवती महिला को सभी सेवाएं उपलब्ध कराई गई थीं लेकिन जिस समय महिला की डिलीवरी होने वाली थी उस समय नर्स दूसरे स्वास्थ्य सेवा केंद्र चली गई थी. सीएमएचओ अशोक अवधीय ने कहा, ‘एएनएम नर्स ने पीड़ित महिला का पूरा सहयोग किया था. जब गर्भवती महिला अस्पताल केंद्र आई तो एएनएम नर्स नजदीक के ही एक उपकेंद्र में मौजूद थी. पीड़िता की हालत गंभीर थी जिस वजह से प्रसूता ने मुख्य द्वार पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और अस्पताल प्रशासन की इस मामले में पूरी नजर है.’
गौरतलब है कि कटनी में पिछले साल भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था, जहां एंबुलेंस नहीं मिलने की वजह से एक नवजात बच्ची ने दम तोड़ दिया था. दरअसल गर्भवती महिला को अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिल पाई. वह 20 किलोमीटर तक पैदल चली थी. पीड़िता ने सड़क पर ही बच्ची को जन्म दे दिया, सही समय पर इलाज न मिलने के चलते बच्ची की मौत हो गई. उस समय भी स्वास्थ्य विभाग की काफी किरकिरी हुई थी.
अवैध संबंधों के शक में महिला ने काट डाला पति का प्राइवेट पार्ट
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…