Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्लीः झगड़े के बाद पति ने किया किस, प्रेगनेंट पत्नी ने काट डाली जीभ

दिल्लीः झगड़े के बाद पति ने किया किस, प्रेगनेंट पत्नी ने काट डाली जीभ

दिल्ली में प्रेगनेंट पत्नी से झगड़ने के बाद पति ने उसे किस किया. गुस्साई पत्नी ने किस के दौरान दांतों से पति की जीभ काटकर अलग कर दी. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
Woman in Delhi chews off husband tongue
  • September 24, 2018 11:01 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने पहले तो अपनी प्रेगनेंट पत्नी से झगड़ा किया. इसके बाद पति उसे किस करने लगा. गुस्साई पत्नी ने इस दौरान दांतों से पति की जीभ को काट डाला. पति की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे और पुलिस को इत्तला किया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है.

मामला दिल्ली के रणहौला इलाके का है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 22 वर्षीय सुबोध (बदला हुआ नाम) पेशे से लोक कलाकार है. दो साल पहले उसकी लेखा (बदला हुआ नाम) से शादी हुई थी. पड़ोसियों ने बताया कि लेखा को लगता था कि उसका पति अच्छा नहीं दिखता है, इसलिए वह इस शादी से खुश नहीं थी. दंपति के बीच अक्सर लड़ाई होती रहती थी. लेखा 8 माह की गर्भवती है. बीते शनिवार सुबोध और लेखा परिवार के साथ गणेश पूजन में गए हुए थे. इस दौरान दंपति के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.

पूजन से वापस आने के बाद घर पर सुबोध नाराज लेखा को मनाने लगा. उसने उसे किस किया. इसी दौरान लेखा ने दांतों से सुबोध की जीभ काटकर अलग कर दी. चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी वहां इकट्ठा हो गए और मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने पुलिस को फोन किया. पुलिस ने सुबोध को अस्पताल पहुंचाया और लेखा को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि पति की शिकायत पर लेखा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच में पता चला है कि लेखा सुबोध को अपने लायक नहीं समझती थी. इसी बात को लेकर उनके बीच अक्सर झगड़ा होता था. इस घटना से स्थानीय लोग भी बेहद सकते में हैं.

उत्तराखंडः देहरादून के बोर्डिंग स्कूल में चार सीनियर छात्रों ने 10वीं की छात्रा के साथ किया गैंगरेप

Tags

Advertisement