चंडीगढ़: मां बनना हर किसी का ख्वाहिश होता है. लेकिन कई लोग इसके आड़ में गलत काम भी करते हैं. आपने कई बार मूवी में देखा होगा कि, जो महिला मां नहीं बन सकती है, तो उनको बच्चा दूसरे के पेट में रखा जाता है. यानी की दूसरे महिला के कोख में. वहीं उसे ऐसा […]
चंडीगढ़: मां बनना हर किसी का ख्वाहिश होता है. लेकिन कई लोग इसके आड़ में गलत काम भी करते हैं. आपने कई बार मूवी में देखा होगा कि, जो महिला मां नहीं बन सकती है, तो उनको बच्चा दूसरे के पेट में रखा जाता है. यानी की दूसरे महिला के कोख में. वहीं उसे ऐसा करने पर पैसे भी दिए जाते हैं. जी हां… आपने ऐसे कई तरह के विज्ञापन भी देखें होगें.
कुछ विज्ञापन ऐसे भी होते हैं, जो ये कहते हैं, प्रेग्नेंट करो और लाखों कमाओ… इसी तरह का मामला हरियाणा से सामने आया है. जहां प्रेग्नेंट जॉब के नाम से ठगों के उत्पादों ने विज्ञापन दिया था, जिसमें लिखा हुआ था कि, ऐसी महिला को प्रेग्नेंट करना है, जिसको औलाद नहीं हैं. अगर आपने ऐसा कर दिया तो इसका आपको लाखों रुपये मिलेंगे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के नूंह जिले से मामला सामने आया है. नूंह में इससे पहले भी दंगा का एक मामला सामने आया था. लेकिन इस बार महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के लिए फर्जी विज्ञापन सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए थें.
जब इस विज्ञापन के बारे में पुलिस को पता चला, तो अधिकारी भी देखकर हैरान रह गए. इसके बाद जांच की गई. जांच के दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया.
पुलिस ने बताया कि, महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के बदले पैसे देने वाले फर्जी विज्ञापन पोस्ट किए गए थे. ऐसा करके लोगों से पैसा ऐठा जाता. वहीं जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गाय है, उनकी पहचान एजाज और इरशाद की रुप में हुई हैं.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी सोश मीडिया के जरिए फर्जी तरीके से विज्ञापन को पोस्ट किया था. जिसमें फेक तस्वीरें भी इस्तेमाल की गई थी.
जब कोई व्यक्ति विज्ञापन को देखकर कॉल करता था, तो वो उनसे रजिस्ट्रेशन फीस और फाइलिंग की कास्ट वसूलते थे. वहीं ऐसा करने के बाद उन्हें ब्लॉक कर देते थें.
पुलिस ने बताया कि, जांच के दौरान पता चला है कि, आरोपियों ने चार से ज्यादा फेक फेसबुक अकाउंट बनाया हुआ था. दोनों आरोपियों को शनिवार के दिन अदालत पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.