प्रयागराज: 50 लाख की स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार, विदेश जाने के लिए तैयार था पासपोर्ट और वीजा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ड्रग्स रैकेट का खुलासा हुआ है. वहीं एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 50 लाख की स्मैक के साथ महिला को अरेस्ट किया है. बताया जा रहा है कि अरेस्ट महिला बेबी फरजाना ड्रग तस्कर गैंग की सरगना है. वहीं एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने महिला के कब्जे से 505 […]

Advertisement
प्रयागराज: 50 लाख की स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार, विदेश जाने के लिए तैयार था पासपोर्ट और वीजा

Deonandan Mandal

  • February 17, 2024 7:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ड्रग्स रैकेट का खुलासा हुआ है. वहीं एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 50 लाख की स्मैक के साथ महिला को अरेस्ट किया है. बताया जा रहा है कि अरेस्ट महिला बेबी फरजाना ड्रग तस्कर गैंग की सरगना है. वहीं एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने महिला के कब्जे से 505 ग्राम स्मैक जब्त किया है. पूछताछ में पता चला है कि अरेस्ट सरगना महिला ड्रग्स सप्लाई करती थी. महिला ने विदेश जाने के लिए वीजा और पासपोर्ट बनवा रखा है. विदेश जाने से पहले ड्रग्स सप्लाई करने वाली सरगना महिला करोडों रुपये कमाने की फिराक में थी।

विदेश जाने की फिराक में थी सरगना महिला

वहीं धूमनगंज पुलिस ने महिला तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत दूसरी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का कहना है कि पुलिस पूछताछ में महिला ने पांच लाख में स्मैक खरीदने की बात कबूली है. पूछताछ में महिला ने बताया कि उनका एक रिश्तेदार राजू बिहार के मोहनिया में रहता है. उन्होंने बताया कि मोहनिया से स्मैक लाकर प्रयागराज में सप्लाई करती थी. वहीं महिला धूमनगंज थाना क्षेत्र के लोगों को स्मैक सप्लाई करती थी।

505 ग्राम स्मैक जब्त

इस संबंध में प्रयागराज पुलिस ने बताया कि महिला अवैध कारोबार में चार साल से जुड़ी थी. विदेश जाने के लिए महिला पूर्ण रूप से तैयारी कर ली थी. उन्होंने पुश्तैनी मकान को भी बेच दिया है. महिला को काली कमाई से करोड़ों रुपये कमाकर विदेश जाना था. एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को धूमनगंज इलाके में ड्रग्स तस्करी की जानकारी मिलने के बाद टीम गठित कर जाल बिछाया और स्मैक तस्कर गिरोह की सरगना महिला को अरेस्ट कर लिया।

Electoral Bonds पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने मांगा पीएम मोदी का इस्तीफा

Advertisement