प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की राजनीति इस समय रामचरितमानस को लेकर गरमाई हुई है. बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान से शुरू हुआ ये पूरा विवाद उत्तर प्रदेश में अलग ही स्तर पर दिखाई दिया. इस विवाद की चिंगारी को हवा दी समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के उस बयान ने जिसमें उन्होंने रामचरितमानस […]
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की राजनीति इस समय रामचरितमानस को लेकर गरमाई हुई है. बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान से शुरू हुआ ये पूरा विवाद उत्तर प्रदेश में अलग ही स्तर पर दिखाई दिया. इस विवाद की चिंगारी को हवा दी समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के उस बयान ने जिसमें उन्होंने रामचरितमानस की कुछ पंक्तियों को लेकर आपत्ति जताई थी.
स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस बयान के बाद से साधु संत और बीजेपी द्वारा लगातार विरोध जताया जा रहा है. दूसरी ओर समाजवादी पार्टी स्वामी पर और भी नरमी दिखा रही है. इसी बीच प्रयागराज से कुछ पोस्टरों की तस्वीरें सामने आ रही हैं. यह पोस्टर्स स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में लगाए गए हैं. संगम नगरी के प्रयागराज में लगाए गए इन पोस्टर पर लिखा गया है, ‘मैं शूद्र हूं, मुझे गर्व है. न पैसा लगता है, न खर्चा लगता है, बस जय भीम बोलिए, बड़ा अच्छा लगता है.’ इसके अलावा इस पोस्टर पर कुल 7 व्यक्तियों की फोटो भी छापी गई है. इनमें से कुछ अनुसूचित जाति और कुछ ओबीसी समाज के लोग हैं जिनकी तस्वीर के आगे शूद्र जैसे शब्द लिखे हुए हैं. अब इस पोस्टर को लेकर प्रदेश में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.
शिव दर्शन यादव उर्फ भुक्कू काका और राकेश कुमार उर्फ ननका ने ये पोस्टर लगाए हैं. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का समर्थन करते हुए दोनों ने मांग की है कि रामचरितमानस से शूद्र कहकर अपमानित करने वाली चौपाई हटाई जाए. उन्होंने खुद को शूद्र कहा और खुद के शूद्र होने पर गर्व किया है. उन्होंने मांग की है कि रामचरितमानस से शूद्रों पर कथित टिप्पणी वाली चौपाई को हटाया जाए. इसके बाद भी वह अपना विरोध वापस लेंगे.
देश भर में भाजपा समेत कई पार्टियों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर समाजवादी पार्टी को घेरती नज़र आ रही हैं. पिछले दिनों लखनऊ में बीच सड़क पर कुछ लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य का समर्थन किया था. इतना ही नहीं इन लोगों ने रोड़ पर ही रामचरितमानस की प्रतियां भी जलाई थीं. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया था. हालांकि वीडियो सामने आने के बाद इन लोगों पर कार्रवाई भी की गई थी.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद