प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में 40 साल तक अपना माफिया राज चलाने वाले अतीक अहमद की ह्त्या हो चुकी है लेकिन अभी भी यूपी पुलिस की STF टीम उमेश पाल के हत्यारों को पकड़ने में लगी है. इसी कड़ी में अतीक के वकील खान सौलत को पुलिस रिमांड में भेजा गया है. अगले चार घंटों के लिए पुलिस अब अतीक से पूछताछ करेगी. CJM कोर्ट ने सौलत की रिमांड को मंजूरी दी है जहां अब वह 3 बजे से 7 बजे तक पुलिस की रिमांड में रहेगा. बता दें, पुलिस ने कोर्ट से सौलत को लेकर तीन दिन की रिमांड मांगी थी हालांकि कोर्ट ने इसे बढ़ाते हुए चार घंटे कर दिया है.
गौरतलब है कि पहले ही अतीक का वकील 14 दिन की रिमांड पा चुका है. जहाँ 27 अप्रैल को उमेश पाल अपहरण केस में उम्रकैद की सजा काट रहे माफिया अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ को प्रयागराज की CJM कोर्ट ने 14 दिनों की रिमांड में भेज दिया था जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट में रिमांड की अर्जी रखी थी. CJM कोर्ट ने माफिया के वकील सौलत हनीफ को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. आज सौलत की पुलिस रिमांड ख़त्म हो गई थी जिसके बाद उसे CJM कोर्ट में पेश किया गया.
मालूम हो कि 28 मार्च को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया अतीक, उसके वकील सौलत हनीफ और दिनेश पासी को उम्रकैद की सजा दी थी. जबकि अशरफ समेत 7 आरोपी सबूतों के अभाव में बरी हो गया था।
बता दें कि असद के दोस्त आतिन जफर ने पुलिस पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि राजू पाल हत्याकांड के बाद से अतीक अहमद और उमेश पाल के बीच दुश्मनी चल रही थी। इस हत्याकांड से पहले अतीक और उमेश पाल के बीच फ़ोन पर बात हुई थी। अतीक के गुर्गे गुड्डू मुस्लिम ने दोनों की फ़ोन पर बात कराई थी। इस बातचीत के दौरान अतीक ने उमेश पाल को गलियां दी, जिसके जवाब में उमेश पाल ने शाइस्ता परवीन को लेकर टिप्पणी की थी। इससे अतीक अहमद का पूरा कुनबा भड़क उठा और उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रची गई।
यह भी पढ़ें-
बुरे फंसे कश्मीर के नाम पर धमकाने वाले बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान को देनी पड़ी सफाई
पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले और पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…