प्रयागराज, Prayagraj उत्तरप्रदेश के चुनावी मतदान के दौरान ही दो भाई साइकल पर बम लेकर जा रहे थे. इसी दौरान दोनों अपने ही बम धमाके का शिकार हो गए.
घटना उत्तरप्रदेश के करेली इलाके की है. जहां रविवार शाम करीब 4 बजे 60 फिटा रोड पर दो साइकल सवार लड़के जा रहे थे. इस दौरान सड़क पर ज़ोरदार विस्फोट हुआ. जिसे देख सड़क पर मौजूद सभी राहगीर अस्त-व्यस्त हो गए. थोड़ी देर बाद देखा गया की साइकल पर सवार दो युवक सड़क पर पड़े हुए हैं. उनमें से एक खून से लथपथ और दूसरा मामूली चोट के साथ सड़क पर गिरा हुआ था.
मौके पर सीओ समेत जब थाने की पुलिस पहुंची तो पूरा मामला कुछ साफ़ हुआ. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो युवक साइकल पर सवार होकर विस्फोटक बम लेकर जा रहे थे. जिस बीच ये बम फट गया. एक युवक को मामूली चोट आयी है तो दूसरे युवक अपनी जान से हाथ धो बैठा. मृतक की पहचान 21 वर्षीय अर्जुन कोल के रूप में हुई है वहीं घायल युवक संजय कोल उसका चचेरा भाई है.
घटना में अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि दोनों भाई आखिर बम कहां ले जा रहे थे. अभी इस बात से भी पर्दा उठना बाकि है कि आखिर इस विस्फोट को ले जाने का क्या इरादा था. दोनों भाई कोरांव के रहने वाले थे. जहां करेली में हादसा हुआ. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है. साथ ही घायल भाई के साथ पूछताछ की जा रही है.
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…