Advertisement

Prayagraj : साइकल पर लेकर जा रहे थे बम, हुआ धमाका, युवक की मौत

Prayagraj प्रयागराज, Prayagraj उत्तरप्रदेश के चुनावी मतदान के दौरान ही दो भाई साइकल पर बम लेकर जा रहे थे. इसी दौरान दोनों अपने ही बम धमाके का शिकार हो गए. सड़क पर हुआ विस्फोट घटना उत्तरप्रदेश के करेली इलाके की है. जहां रविवार शाम करीब 4 बजे 60 फिटा रोड पर दो साइकल सवार लड़के […]

Advertisement
Prayagraj : साइकल पर लेकर जा रहे थे बम, हुआ धमाका, युवक की मौत
  • February 27, 2022 6:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Prayagraj

प्रयागराज, Prayagraj उत्तरप्रदेश के चुनावी मतदान के दौरान ही दो भाई साइकल पर बम लेकर जा रहे थे. इसी दौरान दोनों अपने ही बम धमाके का शिकार हो गए.

सड़क पर हुआ विस्फोट

घटना उत्तरप्रदेश के करेली इलाके की है. जहां रविवार शाम करीब 4 बजे 60 फिटा रोड पर दो साइकल सवार लड़के जा रहे थे. इस दौरान सड़क पर ज़ोरदार विस्फोट हुआ. जिसे देख सड़क पर मौजूद सभी राहगीर अस्त-व्यस्त हो गए. थोड़ी देर बाद देखा गया की साइकल पर सवार दो युवक सड़क पर पड़े हुए हैं. उनमें से एक खून से लथपथ और दूसरा मामूली चोट के साथ सड़क पर गिरा हुआ था.

दोनों सवार निकले चचेरे भाई

मौके पर सीओ समेत जब थाने की पुलिस पहुंची तो पूरा मामला कुछ साफ़ हुआ. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो युवक साइकल पर सवार होकर विस्फोटक बम लेकर जा रहे थे. जिस बीच ये बम फट गया. एक युवक को मामूली चोट आयी है तो दूसरे युवक अपनी जान से हाथ धो बैठा. मृतक की पहचान 21 वर्षीय अर्जुन कोल के रूप में हुई है वहीं घायल युवक संजय कोल उसका चचेरा भाई है.


कहां ले जा रहे थे बम ?

घटना में अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि दोनों भाई आखिर बम कहां ले जा रहे थे. अभी इस बात से भी पर्दा उठना बाकि है कि आखिर इस विस्फोट को ले जाने का क्या इरादा था. दोनों भाई कोरांव के रहने वाले थे. जहां करेली में हादसा हुआ. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है. साथ ही घायल भाई के साथ पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा

 

Advertisement