प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की कल प्रयागराज में हत्या कर दी गई। पत्रकार की भेष में आए तीन हमलावरों ने पुलिस के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि अतीक-अशरफ को आज ही दफनाया जाएगा। प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दोनों की कब्र खोदी गई है।
बता दें कि अतीक अहमद के पिता फिरोज अहमद और बेटा असद अहमद भी कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफन है। 13 अप्रैल को पुलिस एनकाउंटर में मारे गए असद अहमद को शनिवार को ही कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया था। इसके बाद आज अतीक और उसके भाई को भी यहीं दफन किया जाएगा।
अतीक अहमद अपने बेटे असद का आखिरी बार चेहरा भी नहीं देख पाया था। उसने बेटे के जनाजे में शामिल होने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी, लेकिन छुट्टी होने की वजह से मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। गौरतलब है कि 24 फरवरी को हुई उमेश पॉल की हत्या में अतीक, उसके भाई अशरफ समेत कई परिवारवालों को आरोपी बनाया गया था। जिसमें अब अतीक और अशरफ की हत्या हो चुकी है, वहीं असद एनकाउंटर में मारा जा चुका है। अतीक की पत्नी शाइस्ता फरार है, दो बेटे जेल में हैं और दो बाल सुधार गृह में है।
बता दें कि इसे पहले माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को पुलिस मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी। इस दौरान पत्रकार अतीक और अशरफ से सवाल पूछ रहे थे, तभी मीडियाकर्मी की भेष में आए तीन हमलवारों ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए दोनों पर गोलियां बरसा दी। हमलावरों ने पहले अतीक के सिर में गोली मारी, जिसके बाद वो नीचे गिर गया। फिर अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…