PM मोदी के इस मंत्री ने तीन पीढ़ियों से नही भरा बिजली बिल, खुद बताया कारण

मुंबई: केंद्रीय मंत्री और शिवसेना नेता प्रतापराव जाधव ने शनिवार को दावा किया कि उनकी तीन पीढ़ियों ने कभी कृषि बिजली बिल का भुगतान नहीं किया। बुलढाणा जिले के मलकापुर में कृषि बिजली बिल माफी योजना पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतापराव जाधव ने कहा कि मैं एक किसान हूं। हमने पिछली तीन पीढ़ियों से […]

Advertisement
PM मोदी के इस मंत्री ने तीन पीढ़ियों से नही भरा बिजली बिल, खुद बताया कारण

Neha Singh

  • September 22, 2024 8:27 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

मुंबई: केंद्रीय मंत्री और शिवसेना नेता प्रतापराव जाधव ने शनिवार को दावा किया कि उनकी तीन पीढ़ियों ने कभी कृषि बिजली बिल का भुगतान नहीं किया। बुलढाणा जिले के मलकापुर में कृषि बिजली बिल माफी योजना पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतापराव जाधव ने कहा कि मैं एक किसान हूं। हमने पिछली तीन पीढ़ियों से बिल का भुगतान नहीं किया है।

आयुष और स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने कहा, “मेरे दादा के पानी के पंप अभी भी हैं। न तो मेरे दादा, न ही मेरे पिता और न ही मैंने कृषि बिजली बिल का भुगतान किया।” आपको बता दें, यह योजना एकनाथ शिंदे सरकार द्वारा शुरू की गई है।

PM की सब पर नजर – प्रतापराव

उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि “जैसे दो समान सोच वाले बैल खेत में मिल जाते हैं तो खेत बेहतर हो जाता है, वैसे ही सरकार भी बेहतर होती है। विकास तब होता है जब केंद्र और राज्य सरकार की सोच एक जैसी होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर सांसद, हर विभाग पर पैनी नजर है। इसके बावजूद मंत्री बनने के बाद हमारा आम आदमी से संपर्क कम होता जा रहा है।”

किसानों को मिल रही मुफ्त बिजली

राज्य में 46 लाख से ज्यादा कृषि पंप जानकारी के मुताबिक राज्य में फिलहाल 46 लाख से ज्यादा कृषि पंप हैं और सरकार 7.5 एचपी तक के कृषि पंपों को मुफ्त बिजली देगी। बजट में घोषणा करते हुए अजित पवार ने कहा था कि इस फैसले से 44 लाख छह हजार किसानों को फायदा होगा। फिलहाल कृषि उपभोक्ताओं को करीब डेढ़ रुपए प्रति यूनिट की दर से बिल भेजा जाता है। ऐसे में सालाना करीब छह हजार करोड़ रुपए के बिल भेजे जाते हैं। जिसमें से सिर्फ पांच फीसदी यानी 280-300 करोड़ रुपए तक के बिल आते हैं। कुछ समय पहले यह 8-10 फीसदी तक पहुंच गया था। इसलिए वर्तमान में कृषि पंपों के 95 प्रतिशत बिलों की वसूली नहीं हो रही है तथा बिजली मुफ्त दी जा रही है।

Also Read-तिरुपति बालाजी के लड्डू से पहले इस मंदिर के प्रसाद पर उठे थे सवाल

बीजेपी ने रची साजिश! तिरुपति प्रसाद मामले में राकेश टिकैत का बड़ा दावा

Advertisement