Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • प्रशांत किशोर का प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला, कहा – गुजरात का आदमी बुलेट ट्रेन में सवारी करेगा और बिहार का आदमी…

प्रशांत किशोर का प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला, कहा – गुजरात का आदमी बुलेट ट्रेन में सवारी करेगा और बिहार का आदमी…

पटना: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर बिहार में जगह-जगह जाकर लगातार पदयात्रा में लगे हुए हैं। इस बीच उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि गुजरात में बुलेट ट्रेन चलने वाली है। लेकिन वहां की कहानी बिहार में बताकर लोग अपनी वाहावाही कर रहे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि बुलेट […]

Advertisement
Prashant Kishor
  • May 19, 2024 1:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

पटना: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर बिहार में जगह-जगह जाकर लगातार पदयात्रा में लगे हुए हैं। इस बीच उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि गुजरात में बुलेट ट्रेन चलने वाली है। लेकिन वहां की कहानी बिहार में बताकर लोग अपनी वाहावाही कर रहे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि बुलेट ट्रेन बनाने में1 लाख करोड़ रूपये खर्च आता है और इस काम को कर्ज लेकर किया जा रहा है और इस कर्ज में बिहार के लोगों का भी हिस्सा शामिल है।

प्रशांत किशोर ने साधा पीएम पर निशाना

प्रशांत किशोर ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार को एक पैसेंजर ट्रेन तक नहीं दिया जा रहा। लेकिन गुजरात का रहना वाला इंसान बुलेट ट्रेन का प्रयोग करेगा। जन सुराज के संयोजक ने कहा कि मोदी गुजरात और बिहार दोनों के प्रधानमंत्री हैं। गुजरात के लोग प्रधानमंत्री से काम करने की डिमांड करते हैं। लेकिन वहीं बिहार के लोग प्रधानमंत्री से कुछ नहीं मांगते। बिहार के लोगों को लोगों की सोच यह हैं कि पांच किलो अनाज तो सरकार दे ही रही है और राम मंदिर बन ही गया है और क्या चाहिए लोगों को। प्रशांत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता में मेट्रो का उद्घाटन किया और अरुणाचल प्रदेश में 12 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की घोषणा की। लेकिन बिहार के लोगों को कुछ नहीं दिया।

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी जब भी बिहार आते हैं तो लालू के जंगलराज का डर दिखाकर लोगों से वोट मांगने की अपील करते हैं। प्रशांत ने कहा प्रधानमंत्री भी अब बिहार के लोगों को अच्छी तरह से समझ चुके हैं। इसलिए पांच किलो अनाज देकर हमेशा उनका वोट लेने की बात करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात से भाजपा के 26 सांसद जीते हैं और हर चौथे दिन मोदी गुजरात के दौरे पर निकल जाते हैं लेकिन बिहार से बीजेपी के 39 सांसद है और हमें कोई पूछने वाला नहीं है।

यह भी पढ़ें-

Swati Maliwal Case: क्या AAP स्वाति मालीवाल की संसद सदस्यता खत्म करा सकती है?

Advertisement