पटनाः चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर कुछ समय बाद अपने जन सुराज आंदोलन को राजनीतिक दल की शक्ल देने जा रहे हैं. पिछले ढाई साल में पीके ने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की है। पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आज सुबह 11 बजे से एक विशाल सभा होने जा रही है, […]
पटनाः चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर कुछ समय बाद अपने जन सुराज आंदोलन को राजनीतिक दल की शक्ल देने जा रहे हैं. पिछले ढाई साल में पीके ने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की है। पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आज सुबह 11 बजे से एक विशाल सभा होने जा रही है, जिसके मंच से प्रशांत किशोर अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान करने वाले हैं. अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि प्रशांत किशोर की पार्टी का नाम क्या होगा? चुनाव चिन्ह क्या होगा और राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा?
2 अक्टूबर 2022 से जन सुराज अभियान के तहत प्रशांत किशोर पूरे बिहार की पदयात्रा पर हैं। उनकी पदयात्रा अबतक 17 जिले में हो चुकी है। दो साल के दौरान प्रशांत किशोर ने लगभग 5 हजार किमी की पदयात्रा की है और 5500 से अधिक गांवों में पैदल चलकर गए हैं। जन सुराज को बिहार के 1 करोड़ लोग मिलकर एक राजनीतिक दल बनाने जा रहे हैं।
2 अक्टूबर 2024 को जन सुराज अभियान के दल बनने के मौके पर इसके नेता, नेतृत्व परिषद और संविधान की घोषणा भी की जाएगी। प्रशांत किशोर ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वो दल के नेतृत्व करने वाले लोगों में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा है कि वे दल बनने के बाद भी पहले की तरह पदयात्रा करते रहेंगे। प्रशांत किशोर पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि जन सुराज बिहार के अगले विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा और आगामी चार विधानसभा उप-चुनाव में भी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
Also Read- समय और जगह हम तय करेंगे! हमले से भयंकर बौखलाया इजरायल, ईरान को तो अब अल्लाह भी नहीं बचाएगा
2025 में इस तारीख को PM पद छोड़ सकते हैं मोदी! फिर ये नेता बनेगा नया प्रधानमंत्री