पटनाः बिहार की राजनीति में आज बड़ा बदलाव होने जा रहा है. मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब राजनीति में एंट्री ले रहे हैं. प्रशांत किशोर अपना राजनीतिक सफर नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के साथ जुड़कर करने जा रहे हैं. आज पटना में होने वाली जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में प्रशांत किशोर नीतीश कुमार की मौजूदगी जनता दल यूनाइटेड में शामिल होंगे.
मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार प्रशांत किशोर को सरकार में बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. गौरतलब है कि नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग होने के बाद प्रशांत किशोर से किनारा कर लिया था लेकिन अब एक बार फिर किशोर नीतीश के साथ आ गए हैं. इस बात की घोषणा उन्होंन अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए की. पूरी तरह से राजनीति में आने के बाद उन्होंने ट्वीट किया कि मैं बिहार से नई यात्रा शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित हूं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीतीश कुमार बिहार सरकार में प्रशांत किशोर को बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. प्रशांत किशोर पार्टी और सरकार के बीच पुल का काम करेंगे. वहीं खबरें ये भी हैं कि आगामी चुनावों में वह मैदान में भी उतर सकते हैं. पीके के मान से मशहूर प्रशांत किशोर ने ही 2014 में अपनी रणनीति से देश को मोदी के रंग में रंग दिया था जिसका नतीजा हुआ कि भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत हुई थी.
2019 लोकसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर की टीम मोदी में होगी घर वापसी?
अभिनेता जयपुर से थे, जबकि सुतापा दिल्ली से थीं. कॉलेज के दिनों में वे दोनों…
यूपी के कौशाम्बी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए…
स्नो लेपर्ड को 'पहाड़ के भूत' भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि…
अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे…
चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड गुजराती हैं. उनका नाम मानस आर शाह है. इंस्टाग्राम पर 1…