‘किच्चा सुदीप के बयान से मैं स्तब्ध और आहत हूं’ – अभिनेता प्रकाश राज

नई दिल्ली: कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने आज (5 अप्रैल) को ऐलान कर दिया है कि वह विधानसभा चुनाव में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का समर्थन करेंगे। हालांकि, उन्होंने खुद राजनीति में कदम रखने की बात से साफ़ इनकार किया है और कहा है कि वह फिल्मों में काम करते रहेंगे। मीडिया को संबोधित […]

Advertisement
‘किच्चा सुदीप के बयान से मैं स्तब्ध और आहत हूं’ – अभिनेता प्रकाश राज

Riya Kumari

  • April 5, 2023 9:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने आज (5 अप्रैल) को ऐलान कर दिया है कि वह विधानसभा चुनाव में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का समर्थन करेंगे। हालांकि, उन्होंने खुद राजनीति में कदम रखने की बात से साफ़ इनकार किया है और कहा है कि वह फिल्मों में काम करते रहेंगे। मीडिया को संबोधित करते हुए अभिनेता ने बताया कि वह बचपन से ही बोम्माई को जानते हैं और उन्हें मामा कहकर पुकारते हैं.

क्या बोले अभिनेता?

अब किच्चा सुदीप के इस बयान पर अभिनेता प्रकाश राज ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि 2023 के विधानसभा चुनावों में किच्चा सुदीप के भाजपा का समर्थन किए जाने से वह काफी स्तब्ध और आहत हैं. बता दें कि इससे पूर्व प्रकाश ने एक न्यूज चैनल के ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया था और कहा था, ”मुझे पूरा विश्वास है कि किसी ने भाजपा को कर्नाटक में हारता देख यह फेक न्यूज फैलाई है। किच्चा सुदीप कहीं ज्यादा समझदार नागरिक हैं, वह शिकार नहीं बनेंगे।”

अभिनेता को मिली धमकी

चुनावी राज्य कर्नाटक से बड़ी खबर सामनेआई है। यहां के फिल्म स्टार किच्चा सुदीप को धमकी दी गई है। बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी से किच्चा सुदीप के चुनाव लड़ने की खबर आ रही थी, अब इसी बीच इनको धमकी मिली है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

10 मई को राज्य में मतदान

बता दें कि चुनावी गलियारों में सिनेमा जगत के सितारों का उतरना कोई नई बात नहीं है, इससे पहले बंगाल विधानसभा में फिल्मी हस्तियों की फौज मैदान में उतरी थी। कर्नाटक में 10 मई को मतदान और 13 मई को मतगणना की प्रकिया की जाएगी।

BJP संसदीय बोर्ड की बैठक

गौरतलब है कि बीजेपी शासित दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में अभी पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट नहीं जारी की है। सीएम बासवराज बोम्मई का कहना है कि 8 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक होने वाली है, जिसमें विधासभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे।

Advertisement