रद्द हो प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट… कर्नाटक सरकार ने विदेश मंत्रालय से की अपील

Prajwal Revanna: कर्नाटक सरकार ने विदेश मंत्रालय (MEA) से JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की अपील की है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पहले ही सख्त कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। पत्र में कर्नाटक सीएम ने रेवन्ना की हरकत को शर्मनाक कहा था। बता दें कि पिछले […]

Advertisement
रद्द हो प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट… कर्नाटक सरकार ने विदेश मंत्रालय से की अपील

Pooja Thakur

  • May 23, 2024 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Prajwal Revanna: कर्नाटक सरकार ने विदेश मंत्रालय (MEA) से JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की अपील की है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पहले ही सख्त कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। पत्र में कर्नाटक सीएम ने रेवन्ना की हरकत को शर्मनाक कहा था। बता दें कि पिछले दिनों यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद रेवन्ना देश छोड़कर जर्मनी भाग गया था।

रेवन्ना की तय हो जवाबदेही

सिद्धारमैया ने पीएम मोदी से गुजारिश की थी कि मामले को “अत्यंत गंभीरता” से लिया जाये। साथ ही रेवन्ना को उसके गुनाहों के लिए जवाबदेह ठहराया जाए। मालूम हो कि प्रज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं के साथ यौन दुर्व्यवहार करने के आरोप लगे हुए हैं। उसके कई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। मामले की जांच के लिए कर्नाटक सरकार की तरफ से विशेष जांच दल गठित किया गया है।

भंडाफोड़ होते ही भागा जर्मनी

33 वर्षीय रेवन्ना वीडियो वायरल होने के बाद देश छोड़कर जर्मनी भाग गया। उसने दावा किया कि वीडियो में छेड़छाड़ की गई है। उनकी छवि ख़राब करने के लिए वीडियो को सर्कुलेट किया जा रहा है। वहीं रेवन्ना के भागने को लेकर उनके पिता एचडी रेवन्ना ने कहा कि उनका पहले से ही विदेश जाने का प्लान बना हुआ था। तब उसे नहीं पता था कि उसके खिलाफ FIR होने वाली है। रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ब्लू कार्नर नोटिस जारी किया गया है।

Advertisement