Inkhabar logo
Google News
कालिख पोतकर प्रदीप मिश्रा का जलाया पुतला, राधारानी पर विवादित बयान को लेकर भड़के इंदौरवासी

कालिख पोतकर प्रदीप मिश्रा का जलाया पुतला, राधारानी पर विवादित बयान को लेकर भड़के इंदौरवासी

Radha Rani Controversy: मध्यप्रदेश सीहोर जिले के चर्चित कथावाचक प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल उन्होंने राधारानी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। जिसकी वजह से विवाद शुरू हो गया है। प्रदीप मिश्रा के प्रवचन पर नाराज होकर प्रेमानंद महाराज जी ने उन्हें नर्क में जाने का श्राप दे दिया। लोगों में प्रदीप मिश्रा को लेकर गुस्सा है। इसी क्रम में लोगों ने इंदौर में प्रदीप मिश्रा का पुतला जलाया।

कालिख पोतकर जलाया पुतला

गुरुवार को इंदौर में लोगों ने पंडित प्रदीप मिश्रा के पोस्टर पर कालिख पोतकर उनका पुतला जलाया। इस दौरान लोगों ने प्रदीप मिश्रा के ख़िआलफ जमकर नारेबाजी की। किसी तरह का विवाद या झड़प न हो, इसके लिए पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। लोगों का कहना है कि प्रदीप मिश्रा को राधा रानी को लेकर इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए। उन्होंने लोगों की भावनाओं को आहत किया है। ब्रज में तो रहवासियों ने ऐलान कर दिया है कि यहां पर उनकी कथा नहीं होने दी जाएगी।

कांट छांट कर वीडियो किया गया वायरल

प्रदीप मिश्रा ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके विवादित वीडियो को लेकर कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, वो गलत हैं। मुझ पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो निराधार है। वो वीडियो आज से 14 साल पहले एक कथा का है। उन्होंने 14 साल पहले कमलापुर में कथा कही था उस वीडियो को कुछ विधर्मियों ने कांट छांट कर बनाया और उसे वायरल कर दिया।

जानिए क्या है मामला

कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने अपने एक प्रवचन में कहा था कि राधा रानी कृष्ण की 16 हजार 108 पत्नियों में शामिल नहीं है। राधा के पति का नाम अनय घोष, उनकी सास का नाम जटिला और ननद कुटिला था। राधा रानी बरसाने की रहने वाली नहीं है, वो रावल की थीं। बरसाना में राधा जी के पिता की कचहरी थी, जहां वो साल में एक बार जाती थी।

 

also read: राधाजी की शादी कृष्ण से हुई थी या रायाण से, क्यों लड़ रहे हैं दो बाबा

नर्क में जाओगे, प्रेमानंद महाराज ने दिया श्राप, कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने की थी राधारानी पर अभद्र टिप्पणी

Tags

Pradeep MishraPradeep Mishra's effigy burnt after smearing it with sootRadha Rani Controversyइंदौरप्रदीप मिश्राप्रेमानंद महाराजराधारानी
विज्ञापन