Radha Rani Controversy: मध्यप्रदेश सीहोर जिले के चर्चित कथावाचक प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल उन्होंने राधारानी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। जिसकी वजह से विवाद शुरू हो गया है। प्रदीप मिश्रा के प्रवचन पर नाराज होकर प्रेमानंद महाराज जी ने उन्हें नर्क में जाने का श्राप दे दिया। लोगों में प्रदीप मिश्रा को लेकर गुस्सा है। इसी क्रम में लोगों ने इंदौर में प्रदीप मिश्रा का पुतला जलाया।
गुरुवार को इंदौर में लोगों ने पंडित प्रदीप मिश्रा के पोस्टर पर कालिख पोतकर उनका पुतला जलाया। इस दौरान लोगों ने प्रदीप मिश्रा के ख़िआलफ जमकर नारेबाजी की। किसी तरह का विवाद या झड़प न हो, इसके लिए पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। लोगों का कहना है कि प्रदीप मिश्रा को राधा रानी को लेकर इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए। उन्होंने लोगों की भावनाओं को आहत किया है। ब्रज में तो रहवासियों ने ऐलान कर दिया है कि यहां पर उनकी कथा नहीं होने दी जाएगी।
प्रदीप मिश्रा ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके विवादित वीडियो को लेकर कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, वो गलत हैं। मुझ पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो निराधार है। वो वीडियो आज से 14 साल पहले एक कथा का है। उन्होंने 14 साल पहले कमलापुर में कथा कही था उस वीडियो को कुछ विधर्मियों ने कांट छांट कर बनाया और उसे वायरल कर दिया।
कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने अपने एक प्रवचन में कहा था कि राधा रानी कृष्ण की 16 हजार 108 पत्नियों में शामिल नहीं है। राधा के पति का नाम अनय घोष, उनकी सास का नाम जटिला और ननद कुटिला था। राधा रानी बरसाने की रहने वाली नहीं है, वो रावल की थीं। बरसाना में राधा जी के पिता की कचहरी थी, जहां वो साल में एक बार जाती थी।
also read: राधाजी की शादी कृष्ण से हुई थी या रायाण से, क्यों लड़ रहे हैं दो बाबा
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…