NEET PG EXAM 2022 नई दिल्ली : Neet PG Exam 2022 NIउम्मीदवारों ने होने वाले एंट्रेंस टेस्ट (नीट) कम स्टूडेंट्स नेशनल एलिजिबिलिटी पीजी 2022 परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे है दरअसल, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एबीईएमएस) द्वारा इस साल की नीट पीजी 2022 में होने वाले एग्जाम की तारीख और NEET PG 2021 […]
नई दिल्ली : Neet PG Exam 2022 NIउम्मीदवारों ने होने वाले एंट्रेंस टेस्ट (नीट) कम स्टूडेंट्स नेशनल एलिजिबिलिटी पीजी 2022 परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे है दरअसल, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एबीईएमएस) द्वारा इस साल की नीट पीजी 2022 में होने वाले एग्जाम की तारीख और NEET PG 2021 की होने वाले काउंसलिंगको लेकर विवाद हो रहा है. उम्मीदवारों का कहना है कि कोरोना के वज़ह से टला NEET कीपरिक्षा सितंबर 2021 में हुआ था. इसके बाद NEET में आरक्षित श्रेणी की सीट आवंटन का विवादित मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था. इसी वजह से NEET PG 2021 की काउंसलिंग एक निर्धारित समय पर नहीं हो पाया था. अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिए गए फैसले के बाद काउंसलिंग की अंतिम तारीख तय की गई है. लेकिन एनबीईएमएस द्वारा इस साल होने वाली NEET PG 2022 की परिक्षा और NEET PG 2021 काउंसलिंग की तारीख टकरा रही है.
नीट पीजी कॉउंसलिंग 2021 के तीसरे चरण की अंतिम परीक्षा मार्च 12,2022 को होगी . वहीं दूसरी तरह नीट पीजी 2022 की परिक्षा 12 मार्च को ही होना है. इससे उम्मीदवार काफी निराश है क्योंकि छात्र काउंसलिंग की तारीख के तहत सीट आवंटन की प्रक्रिया और एग्जाम की तारीख के बीच उलझ गए है. इसी वज़ह से स्टूडेंट्स का कहना है कि उनके पास सही समय नहीं है कि एक तरफ से NEET PG 2022 की तैयारियां कर सकें और दूसरी ओर NEET PG 2021 की काउंसलिंग का आवेदन करें. ऐसे में स्टूडेंट्स को परीक्षा और काउंसलिंग दोनों की चिंता हो रही है. इस वज़ह से स्टूडेंट्स मांग कर रहे है कि सरकार परीक्षा और काउंसलिंग दोनों के लिए एक निर्धारित समय तय करें.
उम्मीदवारों ने सरकार से मांग की है कि NEET PG 2022 की परीक्षा 2 se 3 महीनों के लिए स्थगित कर दें. इससे NEET PG 2021 काउंसलिंग तय समय में ही पूरी हो जाएगी. वहीं कुछ स्टूडेंट्स ऐसे है जिन्होंने अपनी परेशानी सोशल मीडिया के जरिए साझा किया है. उनका मांग है कि NEET PG 2022 परिक्षा को स्थगित कर दी जाए.