Inkhabar logo
Google News
न कटेंगे, न बंटेंगे, पीडीए के साथ रहेंगे, योगी के 'कटेंगे तो बटेंगे बयान पर पलटवार करते हुए, सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर

न कटेंगे, न बंटेंगे, पीडीए के साथ रहेंगे, योगी के 'कटेंगे तो बटेंगे बयान पर पलटवार करते हुए, सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर

नई दिल्ली: यूपी में इन दिनों उपचुनाव को लेकर काफी हलचल चल रही है. इस बीच यहां पोस्टर वार शुरू हो गया है. एक तरफ मथुरा में सीएम योगी आदित्यनाथ का ‘कटेंगे तो लड़ेंगे’ वाला बयान वायरल हो रहा है. योगी के बयान को संघ का भी समर्थन मिला है.अब इसके जवाब में एसपी की ओर से एक पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में लिखा  है कि ‘न कटेंगे, न बंटेंगे, रहेंगे पीडीए के साथ.

सपा कार्यालय मे लगा पोस्टर

ये पोस्टर राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में लगाया गया है. बुधवार को जब ये पोस्टर सामने आया तो राजनीति एक बार फिर गरमा गई. जब सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया तो ये पोस्टर देखते-देखते ही वायरल हो गया. इस पोस्टर को महराजगंज जिले के सपा नेता अमित चौबे ने लगाया है. इस पोस्टर के माध्यम से ये मैसेज देने की कोशिश की गई है कि पीडीए वोटबैंक लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी एकजुट रहेगा और वो सपा को सर्पोट करेंगे.

निषाद पार्टी की ओर चला गया दांव

इससे पहले निषाद पार्टी ने सपा-भाजपा और सीएम आवास सहित लखनऊ में कई जगहों पर पोस्टर लगाया गया था. इस पोस्टर में लिखा सत्ताईस का नारा निषाद है सहारा. बताया जा रहा है कि निषाद पार्टी को उपचुनाव में एक भी सीट नहीं मिला है. जिसके बाद उन्होंने ये नया दांव चला है. पार्टी के नेता बीजेपी को सदेंश देने की कोशिश कर रहे है. कि निषाद समाज के बिना कोई पार्टी सत्ता की कुर्सी तक नहीं पहुंच पाएगी.

ये भी पढ़े: बिना पुरुषों के प्रेग्नेंट… इस कुएं का पानी पीने से महिलाएं हो जाती हैं गर्भवती!

Tags

CM YogiIf you cutposter in officespyou will divide.
विज्ञापन