नई दिल्ली: यूपी में इन दिनों उपचुनाव को लेकर काफी हलचल चल रही है. इस बीच यहां पोस्टर वार शुरू हो गया है. एक तरफ मथुरा में सीएम योगी आदित्यनाथ का ‘कटेंगे तो लड़ेंगे’ वाला बयान वायरल हो रहा है. योगी के बयान को संघ का भी समर्थन मिला है.अब इसके जवाब में एसपी की ओर से एक पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में लिखा है कि ‘न कटेंगे, न बंटेंगे, रहेंगे पीडीए के साथ.
ये पोस्टर राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में लगाया गया है. बुधवार को जब ये पोस्टर सामने आया तो राजनीति एक बार फिर गरमा गई. जब सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया तो ये पोस्टर देखते-देखते ही वायरल हो गया. इस पोस्टर को महराजगंज जिले के सपा नेता अमित चौबे ने लगाया है. इस पोस्टर के माध्यम से ये मैसेज देने की कोशिश की गई है कि पीडीए वोटबैंक लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी एकजुट रहेगा और वो सपा को सर्पोट करेंगे.
इससे पहले निषाद पार्टी ने सपा-भाजपा और सीएम आवास सहित लखनऊ में कई जगहों पर पोस्टर लगाया गया था. इस पोस्टर में लिखा सत्ताईस का नारा निषाद है सहारा. बताया जा रहा है कि निषाद पार्टी को उपचुनाव में एक भी सीट नहीं मिला है. जिसके बाद उन्होंने ये नया दांव चला है. पार्टी के नेता बीजेपी को सदेंश देने की कोशिश कर रहे है. कि निषाद समाज के बिना कोई पार्टी सत्ता की कुर्सी तक नहीं पहुंच पाएगी.
ये भी पढ़े: बिना पुरुषों के प्रेग्नेंट… इस कुएं का पानी पीने से महिलाएं हो जाती हैं गर्भवती!
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 160 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की शुरुआत की…
दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर दिया है। एक राईट टू…
महाराष्ट्र में बीजेपी की बंपर जीत के बाद अखिल भारतीय एकता मंच के अध्यक्ष और…
संभल जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान गोली किसने चलाई यह अपने आप में बड़ा…
फाफ डु प्लेसिस साल 2022 से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिया कप्तानी करते थे…
दिसंबर 2024 में बैंकों कर्मचारियों की लॉटरी लगने वाली है. बता दें 1 दिसंबर 2024…