मौसम विभाग ने जताए बारिश के आसार, इस राज्य के किसान कर ले तैयारी

जयपुर: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से राजस्थान के किसान अभी उबर भी नहीं पाए हैं कि मौसम विभाग ने एक बार फिर चिंता जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसके प्रभाव से बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। ऐसे में एक बार फिर फसल खराब होने की आशंका बढ़ गई है। हालांकि मौसम विभाग ने फसलों को बारिश से बचाने की चेतावनी भी जारी की है।

 

बीते हफ्ते भी हुई थी बर्फ़बारी

आपको बता दें, कि पिछले सप्ताह राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई थी। इससे हजारों एकड़ में पककर तैयार अनाज की फसल बर्बाद हो गई। इसके साथ ही खेतों में पानी भर जाने के कारण पहले से काटी और सुखाई गई फसल भी खराब हो गई। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। राज्य में बारिश से गेहूं के अलावा सरसों और चना की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। पिछले सप्ताह फसल खराब होने के कारण एक किसान ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली थी। ऐसे में बारिश की भविष्यवाणी ने एक बार फिर किसानों को चिंता में डाल दिया है।

 

तेज़ हवा का भी होगा कहर

मौसम विभाग के हवाले से आपको बता दें कि 29 और 30 मार्च को राज्य के भीतर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इससे जोधपुर और बीकानेर संभाग में कल बादलों की गर्जना के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही विभाग ने यह भी कहा कि 30 मार्च को अजमेर, जयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है। इसके साथ ही कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं।

 

इस तरह करें फसलों को सुरक्षित

 

इन्हीं सब के बीच मौसम में संभावित बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग ने किसानों के लिए चेतावनी जारी की है। विभाग ने किसानों को खेत बाजारों और चावल बाजारों में बाहर रखे अनाज और स्टेपल को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी है। इसके साथ ही पकी हुई फसलों को ढककर सुरक्षित स्थान पर रख दें, ताकि बारिश का पानी फसलों तक न पहुंच पाए।

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

Tags

29 मार्च को बारिशagriculture newsagriculture news hindiIMD Alertimd forecastmeteorological forecastRabi CropRain AlertRain in Rajasthanrain on March 29rajasthan weather updateWeather updatewheatआईएमडी अलर्टआईएमडी की भविष्यमाणीकृषि न्यूजकृषि न्यूज हिन्दीगेहूंबारिश अलर्टमौसम विभाग की भविष्यमाणीरबी फसलराजस्थान में बारिशराजस्थान मौसम अपडेटवेदर अपडेट
विज्ञापन